बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संजय जायसवाल का दावा- तीन चौथाई बहुमत से बनाएंगे सरकार, 16 को अमित शाह भरेंगे हुंकार

संजय जायसवाल ने कहा कि विरोधी दल में एक प्रतियोगिता चल रही है कि अल्पसंख्यक वोट बैंक की राजनीति में यह मेरा है. विपक्ष की ओर से अल्पसंख्यक समाज को डराया जा रहा है कि इससे उन्हें नुकसान पहुंचेगा.

patna
patna

By

Published : Jan 11, 2020, 8:31 PM IST

पटनाः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने महागठबंधन के घटक दलों की ओर से तेजस्वी को अपना नेता मानने से इनकार किए जाने के सवाल पर कहा कि उन लोगों की जो इच्छा हो, वो करें. इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. महागठबंधन एकजुट नहीं है, अगर बात एनडीए की करें, तो आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए तीन-चौथाई बहुमत से सरकार बनाएगी.

महागठबंधन एकजुट नहीं
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बिहार दौरे पर संजय जायसवाल ने कहा कि वह पूरी देश की जनता को संवेदनशील बना रहे हैं और इसी सिलसिले में लिछवी के वैशाली में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का आगमन हो रहा है. वहीं, सीएए और एनआरसी जैसे मुद्दों पर विपक्षी दलों के विरोध पर संजय जायसवाल ने कहा कि कोई विरोध नहीं है, विरोधी दल का काम है विरोध करना.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेःकल बगहा पहुंचेंगे नित्यानंद राय, CAA-NRC पर जनसभा को करेंगे संबोधित

एनडीए तीन चौथाई बहुमत से बनाएगी सरकार
संजय जायसवाल ने कहा कि विरोधी दल में एक प्रतियोगिता चल रही है कि अल्पसंख्यक वोट बैंक की राजनीति में यह मेरा है. विपक्ष की ओर से अल्पसंख्यक समाज को डराया जा रहा है कि इससे उन्हें नुकसान पहुंचेगा. संजय जायसवाल ने कहा कि वह सभी अल्पसंख्यक भाइयों से कहना चाहते हैं कि एक बार वह इन कानून को ठीक से पढ़ें और राष्ट्र की राजनीति में राष्ट्र का साथ दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details