बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Ramadan 2023: 'PFI की मदद कर रही बिहार सरकार, 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने का एजेंडा' - संजय जायसवाल - पीएफआई की मदद कर रही बिहार सरकार

रमजान 2023 में बिहार सरकार के मुस्लिम कर्मचारियों और अधिकारियों को 1 घंटा पहले कार्यालय आने जाने की इजाजत दी गई है. राज्य सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए एक आदेश जारी कर दिया है. सरकार के इस फैसले पर बीजेपी ने बड़ा हमला किया है.

bihar government is helping pfi
bihar government is helping pfi

By

Published : Mar 18, 2023, 12:32 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल

पटना:रमजान के पाक महीने में बिहार सरकार ने मुस्लिम कर्मचारियों को 1 घंटा पहले कार्यालय आने और एक घंटा पहले कार्यालय से जाने की अनुमति दी है. इसपर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 2047 में देश को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के पीएफआई के एजेंडे को बिहार सरकार मदद पहुंचाने का काम कर रही है.

पढ़ें-Bihar News: 'दलित विधायक के साथ दुर्व्यवहार किया गया', लखींद्र पासवान को सदन से निष्कासित करने पर BJP

बोले संजय जायसवाल- 'सरकार PFI को कर रही मदद': बीजेपी प्रदेश कार्यालय में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. इस दौरान संजय जायसवाल ने कहा कि रमजान के महीने में बिहार के अल्पसंख्यक समाज के लोगों को जो सरकारी नौकरी करते हैं, उन्हें एक घंटा पहले ऑफिस आने की छूट मिली है. साथ ही वह एक घंटा पहले कार्यालय से जा सकते हैं. इस तरह के राज्य सरकार के द्वारा पारित आदेश का हम विरोध करते हैं. राज्य सरकार ने पहली बार इस तरह का आदेश पारित किया है.

"हिंदूओं का त्योहार रामनवमी भी आ रहा है. उसके लिए भी अलग से कार्यालय में छुट्टी की व्यवस्था होनी चाहिए. बिहार सरकार, पीएफआई के एजेंडे पर चल रही है. यही कारण है कि अल्पसंख्यक तुष्टिकरण करने के लिए इस तरह के सरकारी कार्यालय के आदेश निकाले गए हैं जो कि कहीं से भी ठीक नहीं है."- संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

'तेजस्वी यादव ने शिक्षकों से किया वादा नहीं किया पूरा':बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इस दौरान कहा कि बिहार में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव होने वाले हैं. विधान परिषद के 5 सीटों पर जहां पर चुनाव होने वाला है,भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार खड़ा किया है. उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में भारतीय जनता पार्टी को वोट करें. उन्होंने कहा कि पहले महागठबंधन को इस चुनाव में ज्यादा वोट मिला था क्योंकि तेजस्वी यादव ने शिक्षकों से वादा किया था कि उन्हें समान काम के लिए समान वेतन मिलेगा. साथ ही सभी की नौकरी स्थाई होगी. संजय जायसवाल ने कहा कि शिक्षकों को कोई भी सुविधा वर्तमान सरकार ने नहीं दिया है इसीलिए शिक्षकों से अपील करेंगे कि गठबंधन को वोट नहीं करके भारतीय जनता पार्टी को वोट करें.

'पलटी मारने में सीएम नीतीश को नोबेल अवार्ड मिल सकता है': वहीं संजय जायसवाल ने कहा कि राज्य में अपराध लगातार बढ़ रहा है. वर्तमान सरकार में राष्ट्रीय जनता दल जिस तरह चाहता है नीतीश कुमार को उधर ही मोड़ देता है. यही कारण है कि अल्पसंख्यक तुष्टीकरण की नीति पर बिहार की सरकार चल रही है और बिहार की जनता भी देख रही है कि किस तरह की स्थिति बिहार की बनी हुई है. नीतीश कुमार का रिकॉर्ड वास्तव में बहुत अच्छा है. वह रिकॉर्ड है पलटी मारने का. लगातार पलटी मारते हैं इधर से उधर जाते हैं. निश्चित तौर पर इस मामले को लेकर नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए.

'बचौल को दी गई हिदायत': वहीं जिस तरह से सदन के बाद राजद के विधायक ने बीजेपी के नेताओं को लेकर बयान दिया था उस पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इस तरह के बयान का हम निंदा करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की विधायक भी अगर जाति और धर्म से जोड़कर कोई भी बयान देते हैं तो हम गलत समझते हैं. हमने अपने विधायकों को भी कह दिया है कि जाति धर्म से जुड़े हुए बयान सदन के अंदर या बाहर नहीं दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details