पटना: कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन चल रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों के साथ संवाद का फैसला किया है. इसके लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म जयंती का अवसर चुना गया है. 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को संबोधित करेंगे. भाजपा बिहार के हर प्रखंड में कार्यक्रम कर किसानों को पीएम का भाषण सुनाने की तैयारी कर रही है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को लेकर हम प्रखंड स्तर पर तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा कृषि विभाग की ओर से भी तैयारी की गई है. कृषि केंद्रों पर भी प्रधानमंत्री के संबोधन को किसान सुनेंगे. इसके अलावा 25 दिसंबर को कई और कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा.