पटनाःराजधानी में मंगलवार से संजय गांधी जैविक उद्यान को खोल दिया गया है. बता दें कि पटना जू को कोरोना संक्रमण काल में लॉक डाउन से पहले ही 15 मार्च से बंद कर दिया गया था. अब चूंकि अनलॉक-1 शुरू हो चुका है, ऐसे में जू प्रशासन ने इसे खोलने का निर्णय ले लिया है. जू सुबह 5 बजकर 30 मिनट से 10 बजकर 30 मिनट तक ही खोला जाएगा. इस दौरान दर्शक जानवरों को नहीं देख पाएंगे.
आज से खुल गए संजय गांधी जैविक उद्यान
इस दौरान दर्शक सिर्फ और सिर्फ वनस्पति क्षेत्र में ही घूमेंगे. इस दौरान पासधारी दर्शक के साथ-साथ टिकट लेकर भी लोग जू का भ्रमण कर सकेंगे. प्रवेश द्वार पर दर्शकों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. साथ ही बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा. अगर कोई मास्क भूल गया है, तो एक काउंटर की व्यवस्था की गई है. जहां से दर्शक मास्क खरीद सकते हैं.
आज से खुल गया पटना चिड़ियाघर, जानें से पहले पढ़ लें ये खबर - Sanjay Gandhi Biological Park
पटना जू में दर्शक सिर्फ और सिर्फ वनस्पति क्षेत्र में ही घूमेंगे. इस दौरान पासधारी दर्शक के साथ-साथ टिकट से भी जू में भ्रमण किया जा सकेगा. प्रवेश द्वार पर दर्शकों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. साथ ही बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
patna
बिना मास्क के जू के अंदर प्रवेश नहीं
पटना जू के निदेशक अमित कुमार ने बताया कि सभी गाइड लाइन का पालन करने के साथ ही दर्शक जू में प्रवेश कर पाएंगे. जू के अंदर भी जानवरों के केज वाले जगहों में प्रवेश निषेध है. सिर्फ वानस्पतिक क्षेत्र में ही दर्शक जा पाएंगे.