पटनाः प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को मुस्तैदी पूर्वक कार्य कर गणतंत्र दिवस समारोह को सफल बनाने का निर्देश दिया.
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक
बैठक में संजय कुमार ने सुरक्षा से जुड़े तमाम प्रबंधन के बारे में जाना. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहे, ताकि कोई भी अवांछित व्यक्ति परेड ग्राउंड में प्रवेश न कर पाए, इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इस बैठक में आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल के अलावा एसएसपी उपेंद्र शर्मा, ट्रैफिक एसपीडी अमरकेश और सिटी एसपी विनय तिवारी के अलावा तमाम विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
डिपार्टमेंट को दिया गया तैयारी का निर्देश
संजय अग्रवाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस का हर साल की तरह हर्षोल्लास और गरिमा पूर्ण आयोजन हो. इसको लेकर तैयारी की व्यवस्थाओं को देखा गया है. सभी डिपार्टमेंट को इसकी तैयारियां करने का निर्देश दिया गया है. जो परेड होती है, वह काफी आकर्षक होती है और इसमें 2 साल बाद आर्मी के लोग भाग लेंगे.
आर्मी के जवान रहेंगे आकर्षण का केंद्र
संजय अग्रवाल ने बताया कि आर्मी के जवान इस बार रेट में रहेंगे और यह आकर्षण का केंद्र होगा. इसके साथ ही जो अन्य पैरा मिलिट्री फोर्सेज है, बिहार पुलिस, होमगार्ड वह सभी इसमें पार्टिसिपेट करेंगे. उन्होंने बताया कि एनसीसी और स्काउट गाइड के बच्चे-बच्चियां भी पार्टिसिपेट करेंगे. इसके अलावा 17 विभागों की झांकियां भी रहेंगी. जो विभिन्न थीम पर आधारित होंगी. सरकार के विभिन्न विभागों की ओर से विभिन्न मैसेजेस को आम जनता तक पहुंचाने के लिए इन झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा.
गांधी मैदान पर पुलिस रखेगी नजर
प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से 15 जनवरी से गांधी मैदान में एक अस्थाई थाना कार्यरत हो जाएगा और गांधी मैदान की पुलिस लगातार निगरानी करेगी. सभी इंट्री प्वाइंट पर चेकिंग की जाएगी और पुलिस की ओर से कोशिश की जाएगी कि कोई भी असामाजिक व्यक्ति अंदर प्रवेश ना करे. गांधी मैदान में परेड देखने के लिए आम लोगों को प्रवेश के लिए अपना पहचान पत्र लेकर आना होगा.