पटनाः पटना जंक्शन से संक्रमण का खतरा गहराता दिख रहा है. जिस प्रकार कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है. उसे देखते हुए पूर्व मध्य रेल की ओर से कोई व्यवस्था स्टेशन पर होती नहीं दिख रही है. पटना जंक्शन पर हजारों की संख्या में दूसरे प्रदेशों से यात्री पहुंचते हैं. ऐसे में एक संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है. पहले यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर जाने के पहले पूरी स्क्रीनिंग की जाती थी. उनके बैग और थैले को भी सैनेटाइज किया जाता था.
पहले रेलवे की तरफ से होता था सैनेटाइजेशन
जंक्शन के मुख्य परिसर में इक्का-दुक्का पुलिसकर्मी तैनात भी रहते हैं. परंतु करबिगहिया की ओर से कोई नहीं रहता है. बिना पूछे यात्री प्लेटफॉर्म के अंदर प्रवेश करते हैं. यात्रियों के सामानों को रेलवे की ओर से पहले सैनेटाइज करने की व्यवस्था थी. अब इसे निजी कंपनी को दे दिया गया है. जिस कारण से यात्री अपने पॉकेट से इसके लिए कोई भी शुल्क देने को तैयार नहीं हैं. स्टेशन पर मास्क की भी चेकिंग नहीं हो रही है.