पटना: मंगलवार को संयुक्त संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले नगर निगम के सैकड़ों सफाई कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन किया. अपनी कई मांगो को लेकर उन्होंने नगर आयुक्त कार्यालय के सामने नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी का कहना है कि सफाईकर्मचारी के वेतनमान को लेकर जो वायदे हड़ताल के दौरान किए गए थे वे पूरे नहीं किए गए.
PMC के सफाईकर्मियों ने खोला मोर्चा, नगर आयुक्त कार्यलय के सामने किया प्रदर्शन
पटना नगर निगम के सफाईकर्मियों ने मंगलवार को आयुक्त कार्यलय के सामने धरना-प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने विभिन्न मांगों को लेकर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि अभी तक बकाए वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. साथ ही पेंशन धारियों के बकाया वेतन का भुगतान भी नहीं किया गया है. समन्वय समिति के मंगल पासवान ने कहा कि निगम प्रशासन सफाई कर्मचारी के मांगों की अनदेखी कर रहा है.
'कोरोनाकाल में ढाल बने सफाईकर्मी'
समन्वय समिति के सदस्य मंगल पासवान ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में सफाई कर्मचारी लगातार शहर की सफाई कर रहे हैं. निगम प्रशासन की ओर से उन्हें मास्क या ग्लव्स भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. उन्होंने मांग की है कि सभी सफाई कर्मचारी का कोरोना टेस्ट कराया जाए. साथ ही जल्द से जल्द बकाया वेतन और पेंशन का भुगतान किया जाय. उन्होंने कहा कि अगर निगम प्रशासन कर्मचारियों की मांगों को नहीं मानता है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.