पटना:प्रधानमंत्री ने 21 दिनों के लिए पूरे देश में लॉक डाउन घोषित कर दिया है. इस दौरान लोगों को घरों से नहीं निकलने की अपील भी की गई है. जिसका असर भी दिख रहा है. हालांकि जिन इलाकों में फल और सब्जियों की दुकानें हैं. वहां लोगों की आवाजाही जारी है. इन सबके बीच पटना नगर निगम की ओर से कई इलाकों में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.
इलाकों में घूम कर रहे है सैनिटाइजेशन
पटना के अदालत गंज इलाके में नगर निगम की ओर से पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है. नगर निगम की गाड़ी लगातार अलग-अलग इलाकों में घूम कर सैनिटाइजेशन का काम कर रही है. निगम के कर्मचारी इस दौरान पूरे मुस्तैद दिख रहे हैं. इस दौरान घरों से झांक के लोग अपने-अपने घरों और चहारदीवारी को सैनिटाइज करने की मांग नगर निगम कर्मियों से करते दिखे.