पटना: पूरे देश भर में सीएम नीतीश कुमार की विपक्षी एकता पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (BJP State President Samrat Chowdhary) ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जीत से नीतीश कुमार का पीएम पद का सपना टूट गया है. जो नीतीश कुमार जी कल तक जेट प्लेन से घूम-घूमकर प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे थे, अब घर में बैठना होगा. इसीलिए कल मैंने चिंता जाहिर किया था कि उन्हें रात में नींद आ रही है या नहीं? उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस अपनी नीतियों में सफल हो गई. कर्नाटक का मैंडेट मिल गया. इसके साथ ही नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री बनने का सपना भी टूट गया है.
ये भी पढ़ें-The Kerala Story: 'देश की बेटियों के साथ अन्याय हुआ', द केरला स्टोरी देखने पहुंचे भाजपा नेता
''जिस तरह से जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के मटन चावल कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया. उससे तो यही लगता है कि जेडीयू में कुछ भी नहीं बचा है. यह एक अनोखी पार्टी है. जो मटन, चावल और शराब बांटने का काम कर रही है. अगर नीतीश बाबू की पार्टी में शराब बंटता है, मटन चावल बंटता है. यह पूरी तरह से लोकतंत्र के लिए खतरा है. आज तक किसी भी पार्टी ने सार्वजनिक तौर पर मटन चावल शराब की व्यवस्था नहीं की है. जेडीयू एक अनोखी पार्टी है जिसने दैनिक तौर पर मटन चावल और शराब को खुले मंच से अनाउंस करके बांटा है. साथ ही वोट देने की अपील की है. सोचिए जेडीयू कितने नीचे स्तर पर गिर गई है?''- सम्राट चौधरी, बिहार बीजेपी अध्यक्ष