पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नौ नवंबर को जन्मदिन था. पटना में राजद कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर पोस्टर लगाकर तेजस्वी यादव को बिहार का भावी मुख्यमंत्री बताते हुए शुभकामनाएं दी थी. ऐसा ही पोस्टर फिर से पटना में लगा है. इस बार सम्राट चौधरी के मुख्यमंत्री बनने की कामना की गयी है. अवसर है, सम्राट चौधरी का जन्मदिन.
पोस्टर से पटा शहरः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का आज 16 नवंबर को जन्मदिन है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के जन्मदिन को बड़े ही उत्सवी माहौल में मना रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष को बधाई देने वालों का तांता लगा है. पूरे शहर में सम्राट चौधरी के जन्मदिन के मौके पर पोस्टर लगाए गए हैं. कार्यकर्ताओं ने पोस्टर के जरिए प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दी है. पोस्टर में सम्राट चौधरी को भावी मुख्यमंत्री बताया गया है. प्रदेश अध्यक्ष को रथ पर सवार दिखाया गया है.
"भाजपा के सम्राट का जन्मदिन हम लोग बड़े ही उत्साह के साथ मना रहे हैं. कार्यकर्ता अपने तरीके से बधाई संदेश दे रहे हैं. सम्राट चौधरी बिहार भाजपा के भविष्य हैं और इनके नेतृत्व में हम लोग महागठबंधन को शिकस्त देंगे. कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को भावी मुख्यमंत्री करार दिया है यह उनकी भावना है. हम उनके भावना का सम्मान करते हैं. लेकिन, मुख्यमंत्री पद को लेकर अंतिम निर्णय केंद्रीय नेतृत्व करता है."- पीयूष शर्मा, भाजपा प्रवक्ता