पटना: बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी का विरोध उनकी सहयोगी पार्टी कर रही है. हाल ऐसा है कि सरकार के मंत्री भी शराबबंदी को विफल मान रहे हैं. उनकी पार्टी के लोग भी शराबबंदी को विफल मान रहे हैं इसका मतलब साफ है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इकबाल पार्टी के अंदर और सहयोगी दलों के बीच पूरी तरह से खत्म हो गया है.
इसे भी पढ़ेंः बोले उपेन्द्र कुशवाहा- बिहार में शराबबंदी असफल, सिर्फ सरकार के कह देने से नहीं मिलेगी कामयाबी'
सम्राट चौधरी का नीतीश कुमार पर हमला. मुख्यमंत्री मजबूर हैंः सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में जब शराब बंदी लागू हुआ था भारतीय जनता पार्टी विपक्ष में थी, लेकिन अच्छी बात थी इसीलिए हम लोगों ने समर्थन किया था. लेकिन अब जब नई सरकार बनी है तो शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार पर ही सवाल पर सवाल दागे जा रहे हैं. मुख्यमंत्री मजबूर हैं. वह अपने पार्टी के लोग हो या सहयोगी पार्टी के लोग किसी को जवाब भी नहीं दे सकते हैं. शराबबंदी को लेकर बार-बार सवाल उठाए जा रहे हैं. तरह-तरह की बातें उनके सहयोगी दल और पार्टी के नेताओं के द्वारा की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः 'थाना प्रभारी की नियुक्ति के लिए डाक बोला जाता है, ऐसे में शराबबंदी वो कैसे लागू करेगा?'- विजय सिन्हा
शराबबंदी को असफल मान रहेः भारतीय जनता पार्टी का मानना है कि शराबबंदी को ठीक ढंग से अगर लागू किया जाए तो यह अच्छी चीज है. भाजपा शुरू से ही कहते रही है कि बिहार में शराबबंदी और सफल हो. लेकिन उस समय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसको लेकर कुछ नहीं करते थे. अब जब उनकी पार्टी के लोग और सहयोगी पार्टी के लोग शराबबंदी को असफल मान रहे हैं तो इससे पूरी तरह से यह साफ हो गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो चुका है.
इसे भी पढ़ेंः 'शराबबंदी कानून में होना चाहिए संशोधन', नीतीश के करीबी पूर्व MLA श्याम बहादुर सिंह की मांग
कुढ़नी में आसान जीत होगीः सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा के कोर कमेटी का बैठक दिल्ली में हुई थी. कुढ़नी विधानसभा के उपचुनाव को लेकर चर्चा की गई और पार्टी की रणनीति के बारे में भी बड़े नेताओं से बातचीत की गई है. जब उनसे पूछा गया कि कुढ़नी विधानसभा में उपचुनाव होने वाला है इस बार जनता दल यूनाइटेड महागठबंधन की तरफ से उम्मीदवार दिया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि महागठबंधन का उम्मीदवार अगर जनता दल यूनाइटेड के लोग होंगे तो भारतीय जनता पार्टी के लिए जीत और आसान हो जाएगी, क्योंकि नीतीश कुमार अब बिहार के लिए अप्रासंगिक हो गए हैं.
"शराबबंदी का विरोध उनकी सहयोगी पार्टी कर रही है. हाल ऐसा है कि सरकार के मंत्री भी शराबबंदी को विफल मान रहे हैं. उनकी पार्टी के लोग भी शराबबंदी को विफल मान रहे हैं इसका मतलब साफ है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इकबाल पार्टी के अंदर और सहयोगी दलों के बीच पूरी तरह से खत्म हो गया है"-सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष, विधान परिषद्