पटनाःलोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सभी नेता अपने-अपने दावे कर रहे हैं. रविवार को लालू यादव ने कहा था कि 2024 में भाजपा को उखाड़ फेंकना है. इस बयान को लेकर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू यादव को याद दिलाई कि वे NDA से कितनी बार हार चुके हैं. उन्होंने कहा कि लालू जी को गिनती भी याद नहीं होगी कि भाजपा ने उन्हें कितनी बार हरायी है.
यह भी पढ़ेंःLalu Attack On BJP: '2024 में बीजेपी की हार तय है, नरेंद्र मोदी विदेश में ढूंढ रहे हैं ठिकाना'
नीतीश ने लालू को भेजवाया जेलः महागठबंधन को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि लोकसभा हो या विधानसभा सभी में जनता नरेंद्र मोदी को ही चुनेगी. राजनीति में नीतीश कुमार प्रसांगिक हो गए हैं और लालू यादव तो पहले से ही प्रसांगिक हैं. सम्राट ने चारा घोटाले की याद दिलाते हुए कहा कि लालू यादव भूल गए हैं कि नीतीश कुमार ने ही उन्हें जेल भेजवाने का काम किया था. इसके बाद भी लालू यादव उन्हीं के गोद में बैठे हैं. इससे उनका वोट बैंक भी खत्म हो जाएगा.
'लालू यादव को आराम करने की जरूरत': लालू यादव भूल गए हैं कि JDU के लोग उन्हें पंजीकृत अपराधी कहते थे. एक पंजीकृत अपराधी कैसे पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हो सकता है? अगर कोई आज कोर्ट चला जाए तो उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी भी चली जाएगी. लालू यादव के स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कहा कि लालू यादव अभी बीमार हैं, उन्हें आराम करने की जरूरत हैं.