पटना: कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार लॉकडाउन है ऐसे में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ही कुछ जरूरी सेवाओं वाली दुकानें खुल रहीं हैं. इस बार पोल्ट्री उद्योग परलॉकडाउन का साफ असर दिख रहा है. कहीं न कहीं होटल और रेस्टोरेंट के बंद होने से इनका व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार राजधानी पटना में आम दिनों में प्रतिदिन 3 लाख चिकेन की बिक्री होती थी, जो आज घटकर औसतन 50 से 60 हजार प्रतिदिन तक पहुंच गया है.
संडे हो या मंडे कैसे खाएं रोज अंडे?
अंडे की बात करें तो आंकड़े बताते हैं कि सिर्फ राजधानी पटना में 70 हजार कैरट अंडे की बिक्री प्रति दिन होती थी. लॉकडाउन में घटकर वो 20 हजार कैरट पर आ गया है. निश्चित तौर पर लॉकडाउन ने इस व्यापार पर काफी प्रभाव डाला है. पोल्ट्री व्यवसाय से जुड़े व्यापारी काफी परेशान हैं. शास्त्रीनगर में अंडा का व्यापार करने वाले राकेश कुमार का कहना है कि प्रतिदिन 50 कैरट अंडा बेचते थे, आज 10 कैरट भी नहीं बिक रहा है. लॉकडाउन में दुकान खोलने का समय कम मिलता है. इससे बिक्री प्रभावित हो रही है. सरकार को चाहिए कि समय बढ़ाए जिससे शाम में भी दुकान खोल सकें.
यह भी पढ़ें: 'जीते जी दवा, ऑक्सीजन, बेड और इलाज नहीं दिया, मरने के बाद जमीन भी नसीब नहीं'
मुश्किल में अंडे बेचने वाले
अंडा व्यवसायी राकेश बताते हैं कि अंडे की कीमत बढ़ गयी है. बाहर से अंडा नहीं आ रहा है. लोकल अंडा है. पहले एक कैरट की कीमत 110 से 120 रुपये होती थी. आज 160 से 170 रुपये हो गया है. आपको बता दें कि एक कैरट में 36 अंडा होता है. बाजार में मंहगाई है, यही कारण है कि इसे महंगे दरों पर ही बेचना पड़ता है. बिक्री भी काफी कम है ऐसे में बहुत दिक्कत है. बड़ी मुश्किल से परिवार का पेट चला पा रहे हैं.
'पहले प्रतिदिन 50 कैरेट अंडा बेचते थे, अब 10 कैरेट भी नहीं बिक रहा है. सरकार की ओर से दुकान खोलने का समय कम ही दिया गया है. इसकी वजह से बिक्री प्रभावित हो रही है. सरकार शाम में भी दुकानों को खोलने की अनुमति दे'- राकेश कुमार, अंडा व्यवसायी
यह भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन, संक्रमण फैलने का बढ़ा खतरा
चिकेन दुकानदार भी पस्त
चिकेन दुकानदारों का भी यही हाल है. सबकी हालत लॉकडाउन से पस्त है. राजाबाजार में चिकेन दुकान चलाने वाले मिट्ठू मियां ने बताया कि उनका बिजनेस डाउन हो गया है. पहले हर दिन 100 से 150 पीस चिकेन बेचते थे. लॉकडाउन में 20 से 30 पीस ही बेच पा रहे हैं. उनका व्यापार खत्म होने की कगार पर है. ऊपर से चिकेन का दाम भी बढ़ गया है. अभी 150 रुपए प्रति किलो की खरीद है. मजबूरी है कि 160 से 170 रुपए प्रति किलो बेच रहे हैं.