पटना:राजधानी पटना से सटे पुनपुन में पितृ पक्ष मेला चल रहा है. जहां तीर्थ यात्रियों के लिए पूरी विधि व्यवस्था की गई है. इसी कड़ी में ज्याजा लेने एसडीएम प्रीति कुमारी पिंडदान स्थल पहुंची, जहां उन्होंने पाया कि प्रतिनियुक्त नौ दंडाधिकारी अपनी ड्यूटी से गायब हैं. ड्यूटी से गायब रहने पर एसडीएम ने उन 9 पदाधिकारी एवं कर्मचारियों से स्पष्टीकरण की मांग की है.
पढ़ें-Pitru Paksha 2023: जर्मनी से गया पहुंची 11 महिलाएं, फल्गु नदी के किनारे पूर्वजों का किया तर्पण, बोलीं- यहां आकर शांति मिली
एसडीएम ने रोका दंडाधिकारियों का वेतन:बता दें कि स्पष्टीकरण का जवाब प्राप्त होने तक उन सभी नौ दंडाधिकारियों का वेतन रोक दिया गया है. दरअसल अंतर्राष्ट्रीय पितृ पक्ष मेले में विधि व्यवस्था को लेकर कुल 44 दंडाधिकारियों को पिंडदान स्थल पर प्रतिनियुक्ति की गई थी. लगातार एसडीएम को शिकायत मिल रही थी कि सभी दंडाधिकारी अपने ड्यूटी स्थल से गायब रहते हैं.