पटना:बिहार के लाखों प्रारंभिक शिक्षकों (Bihar Elementary Teacher) के वेतन के लिए राज्य सरकार ने राशि जारी कर दी है. समग्र शिक्षा के तहत काम कर रहे प्रारंभिकशिक्षकों के वेतन(Elementary Teacher Salary) के लिए सरकार ने 17 अरब से ज्यादा की राशि जारी की है. साथ ही 24 घंटे के अंदर वेतन का भुगतान करने का आदेश भी दिया है.
यह भी पढ़ें- बिहार के प्राइवेट स्कूलों को भी RTE के दायरे में लाने की तैयारी, 30 नवंबर तक कराना होगा रजिस्ट्रेशन
शिक्षा विभाग (Education Department Bihar) ने समग्र शिक्षा के तहत काम कर रहे प्रारंभिक शिक्षकों को अक्टूबर तक के वेतन भुगतान के लिए राशि उपलब्ध करा दी है. सरकार ने इसकी घोषणा दशहरा से पहले भी की थी लेकिन शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पाया था. इसके बाद सरकार की जबरदस्त किरकिरी भी हुई थी.
इस बार प्राथमिकता के आधार पर शिक्षा विभाग ने 17 अरब 49 करोड़ 79 लाख 26 हजार 885 रुपये शिक्षकों को वेतन के लिए उपलब्ध कराये हैं. सरकार ने 24 घंटे के अंदर इन शिक्षकों के वेतन भुगतान का करने का आदेश दिया है.
यह भी पढ़ें- स्कूलों से दूर हो रहे छात्र, UDISE की सर्वे रिपोर्ट में जिले की शिक्षा व्यवस्था बदहाल
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक स्कूलों के 2,74,681 शिक्षकों का वेतन जारी किया गया है. समग्र शिक्षा अभियान के तहत आने वाले सभी शिक्षक और प्रिंसिपल के वेतन के लिए इस राशि का भुगतान 24 घंटे के अंदर करना है. समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत शिक्षकों के वेतन पर खर्च होने वाली राशि में 60 फीसदी हिस्सा केंद्र जबकि 40 फीसदी हिस्सा राज्य सरकार वहन करती है. केंद्र की राशि इस वित्तीय वर्ष में कम उपलब्ध होने की वजह से शिक्षकों के वेतन के लिए राज्य सरकार के मद से राशि उपलब्ध कराई गई है.
यह भी पढ़ें- किताब खरीदने के लिए पैसे पहुंचे अकाउंट में, फिर भी बिना पुस्तक बच्चे कर रहे पढ़ाई
वहीं, राज्य के 40 संबद्ध डिग्री कॉलेजों के लिए भी सरकार ने 82 करोड़ 73 लाख 31 हजार रुपए की राशि जारी की है. यह धनराशि 6 विश्वविद्यालयों के लिए है. छात्र-छात्राओं के स्नातक परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर संबद्ध डिग्री कॉलेजों को यह राशि संबंधित विश्वविद्यालय के जरिए मिलेगी. इसमें कॉलेजों के आंतरिक स्रोत से प्राप्त आय को मिलाकर विधिवत रूप से नियुक्त शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को राशि का भुगतान होगा. शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के आधार से लिंक बैंक अकाउंट में राशि भेजी जाएगी.