बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ललन सिंह के सामने ही भिड़ गए JDU छात्र नेता, चुनाव में मदद नहीं करने का लगाया आरोप - जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में नव निर्वाचित छात्र नेताओं के सम्मान के आयोजित समारोह में जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के सामने छात्र इकाई में गुटबाजी सामने आ गई. पढ़ें पूरी खबर..

ललन सिंह के सामने ही भिड़ गए JDU छात्र नेता
छात्र जदयू की गुटबाजी खुलकर आया सामने

By

Published : Nov 21, 2022, 4:00 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 4:36 PM IST

पटनाःजदयू कार्यालय मेंपटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (Patna University Student Union Election) में नव निर्वाचित छात्र नेताओं के सम्मान के लिए आयोजित समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के सामने ही छात्र नेताओं ने जमकर हंगामा (Ruckus In JDU Office In Patna) किया. हंगामे से छात्र जदयू की गुटबाजी खुलकर सामने आ गयी और ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) की मौजूदगी में ही छात्र नेता एक दूसरे को देख लेने की धमकी देने लगे. छात्र संघ चुनाव में मदद नहीं करने का आरोप एक छात्र की तरफ से मंच से लगाया गया और उसके बाद यहां हंगामा शुरू हो गया.

ये भी पढ़ें-PU छात्र संघ चुनाव में जदयू की जीत दर्शाता है कि मुख्यमंत्री की लोकप्रियता युवाओं में बढ़ी है-ललन सिंह

"पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में जदयू के नव निर्वाचित छात्र नेताओं का सम्मान समारोह के दौरान गुटबाजी या नाराजगी जैसी कोई बात नहीं थी. कुछ पुराने मुद्दे थे और उसी को लेकर छात्र बड़ें नेताओं के सामने अपनी बातों को रख रहे थे. हालांकि कार्यक्रम ठीक से हो गया है."- नीतीश पटेल, प्रदेश अध्यक्ष छात्र जदयू

पीयू छात्र संघ केंद्रीय कमेटी के 5 में से 4 पदों पर जदयू का कब्जाःबता दें कि पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष सहित केंद्रीय कमेटी के 5 में से 4 पदों पर जदयू छात्र यूनिट को जीत मिली है और सभी विजयी छात्र नेताओं को जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कर्पूरी सभागार में सम्मानित किया. लेकिन कार्यक्रम के समापन होते-होते छात्र जदयू की गुटबाजी खुलकर सामने आ गयी और ललन सिंह की मौजूदगी में ही छात्र एक दूसरे से भिड़ गये और एक दूसरे पर पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ कम करने का आरोप लगाते हुए एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी.

राष्ट्रीय अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआःहंगामा थमता नहीं देख पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और पार्टी के अन्य नेताओं के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. वहीं छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने कहा कि नाराजगी की कोई बात नहीं थी. कुछ पुराने मुद्दे थे और उसी को लेकर छात्र अपनी बात को रख रहे थे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता युवाओं में बढ़ीः पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में छात्र JDU ने अपना झंडा गाड़ा. आनंद मोहन सेंट्रल पैनल के अध्यक्ष (Student JDU Anand Mohan Became PU President ) बने. अध्यक्ष समेत चार पदों पर छात्र जेडीयू के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की. जदयू छात्र इकाई के शानदार प्रदर्शन पर ललन सिंह ने जीत के बाद कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता युवाओं में बढ़ी है.

ये भी पढ़ें-PU छात्र संघ चुनाव: छात्र JDU की बांछे खिली, हुए कई उलटफेर

Last Updated : Nov 21, 2022, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details