पटनाःराजधानी पटना में अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल (Ruckus During Removal of Encroachment in Patna) हुआ. लोगों ने पुलिस टीम पर पत्थरों से हमला कर दिया. इसके बाद मौके पर भारी संख्या में अतिरिक्त सुरक्षा बल बुलाया गया. पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर लाठियां चटकाई और वाटर कैनन से पानी का बौछार किया. मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र के करबिगहिया इलाके का है.
ये भी पढ़ें-कोरोना पॉजिटिविटी रेट में बिहार टॉप 5 राज्यों में शामिल, 24 घंटे में 4526 संक्रमित, दो की मौत
पुलिस की कार्रवाई के बाद लोग पीछे हट गए. इसके बाद फिर से प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने का काम जारी किया गया. घटना को लेकर इलाके में तनाव भी बना हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार मीठापुर पुल से करबिगहिया जाने वाले रास्ते पर गोलंबर बनाने की योजना है. इसका निर्माण राज्य निर्माण पुल निगम विभाग की ओर से कराया जाना है.
ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर कोरोना विस्फोट: निजी विमान कंपनी के 8 कर्मचारी और 4 यात्री मिले पॉजिटिव, मचा हड़कंप