पटना: पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के अख्तियारपुर गांव में गुरुवार की रात जमीन कारोबारी रविंद्र प्रसाद की गोली मारकर हत्याकर दी गई थी. इससे आक्रोशित परिजनों ने मृतक के शव को रखकर बिहटा औरंगाबाद मुख्य मार्ग को सिकरिया चौक के पास आगजनी कर जाम कर दिया और प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी करने लगे. साथ ही परिजनों ने हत्या मामले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. इधर घटना को लेकर मृतक के पुत्र सुधांशु कुमार ने बताया कि मेरे पिता जी को कल रात्रि अख्तियापुर गांव में अज्ञात अपराधियों के द्वारा पांच से छह गोली मारी गई.
पढ़ें-Patna Murder: पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, अपहरण मामले में जेल से आया था बाहर
हत्या के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन: इधर जाम की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंची और आक्रोशित परिजनों को काफी समझाने के बाद तकरीबन 4 घंटे के जाम के बाद जाम हटवाया और यातायात को चालू कराया गया. इधर हत्या के बाद मृतक के गांव अख्तियारपुर में बिहटा पुलिस ने घटना को लेकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की है. साथ ही मृतक के परिजनों से पूरी घटना की जानकारी ली गई. हालाकि घटना में शामिल सभी आरोपी गांव के ही बताए जाते हैं जो फिलहाल घटना के बाद से फरार हैं.