पटनाः कृषि कानून के खिलाफ देशव्यापी चक्का जाम का आह्वाहन किया गया है. मसौढ़ी में बंद दौरान आंदोलनकारियों ने ट्रेन रोकने की कोशिश की. जहां आरपीएफ और बंद समर्थकों के बीच घंटों नोकझोंक और हाथापाई हुई.
बंद समर्थकों ने की ट्रेन को रोकने की कोशिश
पटना गया रेलखंड के तारेगना रेलवे गुमटी पर बंद समर्थकों ने ट्रेन रोकने की कोशिश की. बंद समर्थकों ने जैसे ही मसौढ़ी पलामू एक्सप्रेस को रोकना चाहा आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. उसके बाद बंद समर्थकों के साथ हाथापाई और नोकझोंक होना शुरू हो गया.
जबरन बंद समर्थक रेल को रोकने की पूरी कोशिश करने में जुट गए. मौके पर पहुंची आरपीएफ टीम ने सभी बंद समर्थकों को जबरन उन्हें खदेड़ते हुए बाहर करने की कोशिश में जुटे रहे. जिस कारण वहां बवाल मच गया.
पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक आंदोलनकारियों में भाकपा माले के लोग हैं शामिल
वहीं, किसी तरह से आरपीएफ की टीम ने ट्रेन को पास कराया. उसके बाद बंद समर्थकों को घसीटते हुए जीआरपी थाना ले जाने लगी. इसको लेकर हो हंगामा हो गया और पुलिसकर्मियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई.
भीड़ से किसी ने पत्थर भी फेंक डाला. जिसके वजह से गुस्साए पुलिसकर्मियों ने आंदोलनकारियों को जबरन घसीटते हुए थाने ले गई. आंदोलनकारियों में भाकपा माले के लोग बंद करवा रहे थे.
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने किया भारत बंद
बता दें कि केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आज भारत बंद का एलान किया है. बंद का कई राजनीतिक पार्टियां समर्थन कर रही हैं. आंदोलनकारी ट्रेन रोकने की कोशिश कर रहे हैं. भारत बंद को देखते हुए अलग-अलग राज्यों में सुरक्षा बढ़ाई गई है. बिहार में कड़ी सुरक्षा है और कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों पर एक्शन का निर्देश दिया गया है. बिहार के कई जिलों में भारत बंद को लेकर प्रदर्शन जारी है.