पटना: प्रदेश में शनिवार को आरजेडी की ओर से बुलाये गये बिहार बंद में कई जिलों में विरोध प्रदर्शन देखा गया. कई जिलों में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जबरदस्ती दुकानों को भी बंद करवाया. इसमें महागठबंधन के कई नेता भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की ओर से लाया गया ये देश के लिए काला कानून है.
बेड़ियों में बंधकर किया अनोखा प्रदर्शन
रोहतास जिले में सीएए को लेकर आरजेडी की ओर से बिहार बंद में कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आरजेडी कार्यकर्ताओं ने अपने पूरे शरीर को बेड़ियों में जकड़ तिरंगा झंडे के साथ लेकर प्रदर्शन किया. वहीं कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
आरजेडी कार्यकर्ताओं ने बंद में की जबरदस्ती
बेगूसराय जिले में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद के दौरान बस स्टैंड के पास एनएच 31 को जाम कर दिया. जिससे आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई. इस दौरान विभिन्न टुकड़ों में बटंकर आरजेडी कार्यकर्ता शहर के विभिन्न हिस्सों में घूम-घूम कर दुकानें बंद कराते हुए दिखाई दिए.
बंद में कटिहार-पुर्णिया सड़क मार्ग जाम
जिले कटिहार में भी बिहार बंद को लेकर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी हुई. यहां भी आरजेडी कार्यकर्ताओं ने कटिहार - पुर्णिया सड़क मार्ग को जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से एनआरसी और सीसीए कानून को वापस लेने की मांग की. आरजेडी नेता सनोवर आलम ने बताया कि केन्द्र सरकार मुस्लिम समुदाय को सेकेंड सिटीजन बनाने की तैयारी में हैं. उन्होंने बताया कि हम सरकार से एनआरसी और सीसीए को वापस लेने की मांग करते हैं.
बहुत देर तक फंसी रही डीएम की गाड़ी महागठबंधन के नेता धरने पर बैठे
जमुई जिले में भी सीएए और एनआरसी के विरोध में महागठबंधन ने चक्का जाम कर बिहार बंद किया. कई इलाकों में आरजेडी, कांग्रेस और रालोसपा नेताओं कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर दिया और धरणा पर बैठ गए.
बिहार बंद में कई जिलों में रहा चक्का जाम बंद में फंसी डीएम की गाड़ी
बक्सर जिले में एनआरसी और सीएए के विरोध में बिहार बन्द के दौरान ज्योति चौक पर जाम लग गया. जिसमें डीएम राघवेन्द्र कुमार सिंह फंस गये. जिसके बाद मौके पर मौजूद एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा और सुरक्षा कर्मियों ने जाम से डीएम को निकलवाया. प्रदर्शन के दौरान शहर के ज्योति चौक पर जुटे एआईएसएफ के नेता राजेश शर्मा,के साथ महागठबन्धन के नेताओं ने भी हम लेकर रहेंगे आजादी, जेएनयू की तरह आजादी, जामिया की तरह आजादी, दिल्ली की तरह आजदी हम लेकर रहेंगे आजादी के खूब नारे लगाए.