बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में आरटीपीसीआर टेस्ट की नहीं मिल रही रिपोर्ट - नहीं मिल रहा आरटी पीसीआर टेस्ट

मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में इन दिनों युद्ध स्तर से आरटीपीसीआर टेस्ट की जा रही है. जिसमें कई नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल की है. यहां आरटी पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट लोगों को नहीं मिल पा रही है. जिसको लेकर लोगों में परेशानी बढ़ गई है.

कोरोना जांच में जुटे स्वास्थ्यकर्मी
कोरोना जांच में जुटे स्वास्थ्यकर्मी

By

Published : Apr 16, 2021, 8:15 AM IST

मसौढ़ी: मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में इन दिनों लोगों के बीच परेशानी बढ़ गई है. दरअसल, आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट लोगों को समय पर नहीं मिल रहा है. टेस्ट रिपोर्ट लेने के लिए लोग कई दिनों से अनुमंडल अस्पताल के चक्कर काटने को मजबूर हैं. बता दें कि मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल से सैंपल को पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान अस्पताल में भेजा जा रहा है. जहां से आरटीपीसीआर टेस्ट की अद्यतन रिपोर्ट नहीं आ रही है.

यह भी पढ़ें- म्यूटेशन से और खतरनाक बनकर लौटा कोरोना वायरस, संक्रामकता अधिक होने से बढ़ी मुसीबत

548 सैंपल रिपोर्ट पेंडिंग
जानकारी के मुताबिक मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल से अब तक कुल 548 आरटी पीसीआर टेस्ट का सैंपल भेजा गया है. जिसकी रिपोर्ट अभी तक लंबित है. इससे लोग असमंजस में हैं. पांच अप्रैल से 15 अप्रैल तक भेजी गई कुल 548 लोगों की रिपोर्ट लंबित है.

कोरोना जांच में जुटे स्वास्थ्यकर्मी

काटने पड़ रहे हैं चक्कर
बताया जाता है कि कई कर्मचारी मेडिकल लीव पर थे. अब वापस ज्वाइनिंग के लिए उनसे आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट मांगी जा रही है. ऐसे में अनुमंडल अस्पताल में आरटीपीसीआर टेस्ट कराने के बाद कई दिनों तक टेस्ट रिपोर्ट लेने के लिए चक्कर काटने पड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details