पटना:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) गुरुवार को एक दिवसीय दौरा पर बिहार आ रहे हैं. पटना में उनकी मुलाकात बीजेपी के नेताओं के साथ हो सकती है. इस दौरान पार्टी के संगठन में फेरबदल और पंचायत चुनाव को लेकर मंथन हो सकती है. पटना से संघ प्रमुख झारखंड के लिए रवाना हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें-मुसलमानों को भारत में किसी चीज से डरने की जरूरत नहीं: भागवत
बिहार में पंचायत चुनाव हो रहा है. भाजपा में भी संगठनात्मक उलटफेर का दौर जारी है. भाजपा के संगठन महामंत्री के रूप में भीखू भाई दलसानिया की ताजपोशी हुई है. मोहन भागवत के दौरे को बिहार की बदली राजनीतिक परिस्थितियों के चलते काफी अहम माना जा रहा है. बिहार में संघ से जुड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद संघ प्रमुख प्रबुद्ध जनों को संबोधित भी करेंगे.
भाजपा से जुड़े लोग भी संघ प्रमुख से मुलाकात करेंगे. संभव है कि नए संगठन महामंत्री से भी संघ प्रमुख की मुलाकात होगी. इस दौरान पार्टी और संगठन को लेकर भी चर्चा हो सकती है. भाजपा और संघ से जुड़े लोग पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में जीत कर आएं इसे लेकर भी मंथन होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें-तेजस्वी यादव और चिराग पासवान की मुलाकात, होगी राजनीति की बात!