बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरएस भट्टी बने बिहार के नए डीजीपी, एसके सिंघल की जगह लेंगे - राजविंदर सिंह भट्टी

बिहार को नया पुलिस महानिदेशक मिल गया है. आरएस भट्टी बिहार के नए डीजीपी बने (RS Bhatti became new DGP of Bihar) हैं. वह फिलहाल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पूर्वी कमान के एडीजी के पद पर कार्यरत थे.

आरएस भट्टी बिहार के नए डीजीपी बने
आरएस भट्टी बिहार के नए डीजीपी बने

By

Published : Dec 18, 2022, 1:54 PM IST

Updated : Dec 18, 2022, 2:23 PM IST

पटना:बिहार को नया पुलिस महानिदेशक मिल गया है.आरएस भट्टी बिहार के नए डीजीपी बने (RS Bhatti became new DGP of Bihar) हैं. बिहार सरकार के गृह विभाग के आरक्षी शाखा द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. आरएस भट्टी का कार्यकाल 30 सितंबर 2025 तक के लिए होगा. वह 1990 बैच के आईपीएस हैं और फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. राजविंदर सिंह भट्टी पंजाब के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: डीजीपी एसके सिंघल को पटना हाईकोर्ट से फटकार.. डीएसपी को डीमोट करने का मामला

कौन हैं आरएस भट्टी?:1990 बैच के आईपीएस अफसर राजविंदर सिंह भट्टी की छवि एक कड़क अफसर की है. सितम्बर 2005 में राजविंदर सिंह भट्टी सिवान के एसपी बने थे. भट्टी बाढ़ के एएसपी भी रह चुके हैं. वह फिलहाल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पूर्वी कमान के एडीजी के पद पर कार्यरत थे.

डीजीपी की रेस में थे कई नाम:बिहार के नए डीजीपी की रेस में आरएस भट्टी समेत चार नाम थे. इनमें 1988 बैच के मनमोहन सिंह, 1989 बैच के आलोक राज और शोभा अहोतकर शामिल थे. आरएस भट्टी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और पंजाब के रहने वाले हैं. वर्तमान डीजीपी एसके सिंघल भी पंजाब के ही रहने वाले हैं.

जानिए कब किसका खत्म हो रहा है कार्यकाल:मनमोहन सिंह का कार्यकाल 31 जुलाई 2023 को खत्म हो रहा है. वहीं आलोक राज 31 दिसंबर 2025, आरएस भट्टी का 30 सितंबर 2025 और शोभा अहोतकर 30 जून 2026 को रिटायर्ड हो रही हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार, जो भी डीजीपी बनेंगे, उनका कार्यकाल कम से कम दो वर्ष का अवश्य होना चाहिए.

ये भी पढ़ें-बोले सुशील मोदी- फर्जी कॉल मामले में DGP की भूमिका संदिग्ध, CBI जांच कराये सरकार

Last Updated : Dec 18, 2022, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details