पटना: रेल मंत्रालय ने छात्रों के आंदोलन को देखते हुए रेलवे की दोनों परीक्षाओं एनटीपीएस और लेवल-1 पर फिलहाल रोक लगा दी है. रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने एक कमेटी गठित की है जो परीक्षा में पास आउट स्टूडेंट और फेल किए गए स्टूडेंट की बातों को सुनेंगे और इसकी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौपेंगी. हाल ही में जारी किए गए RRB-NTPC के रिजल्टके खिलाफ छात्रों में (RRB-NTPC Protest Bihar) जबरदस्त आक्रोश है. राज्यभर में विभिन्न स्टेशनों पर छात्रों का भारी जमावड़ा है.
इसे भी पढ़ें- बिहार में हिंसक हुआ NTPC-RRB छात्रों का आंदोलन : नवादा में रेल इंजन में लगायी आग
रिजल्ट में धांधली का आरोप (Allegations of discrepancy in RRB NTPC result) लगाते हुए हजारों की संख्या में अभ्यर्थी एकजुट होकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. विरोध का आलम ये है कि रेल यातायात बाधित है. छात्रों पर लाठियां बरसाई जा रही है. सोमवार से शुरू हुए एनटीपीसी अभ्यर्थियों का आंदोलन उग्र रूप लेता जा रहा है. पटना के राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर छात्रों की एकजुटता और पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के बाद इस विरोध की आग विभिन्न जिलों तक पहुंच गई है. मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, बक्सर, नवादा सहित अन्य जिलों में भी ट्रेनें रोकी जा रही हैं.
RRB-NTPC रिजल्ट में हुई कथित रूप से गड़बड़ी को लेकर मंगलवार को छात्रों ने बक्सर में भी प्रदर्शन किया. सैकड़ों छात्र बक्सर रेल स्टेशन पर एकत्रित होकर रेलगाड़ियों को रोक दिया. घंटों तक अहमदाबाद-दानापुर एक्सप्रेस और एक पैसेंजर ट्रेन खड़ी रही. छात्र घंटों तक पटरी पर बैठे रहे. रेल स्टेशन पर भारी पुलिस बल की तैनाती भी रही. अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा, कई थानों के थानाध्यक्ष प्रदर्शनकारी छात्रों तक समझाते रहे.
इसे भी पढ़ें- RRB NTPC RESULT: रिजल्ट में गड़बड़ी से नाराज छात्रों ने आज फिर रोक दी है रेल की रफ्तार, बिहार शरीफ में रेलवे ट्रैक किया जाम
एनटीपीसी-आरआरबी रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शनकारी छात्रों ने नवादा रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करने वाली रेल इंजन में आग लगा दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. मुजफ्फरपुर में भी रेलवे ग्रुप डी के एग्जाम को लेकर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर करीब 2 घंटे तक गोंदिया एक्सप्रेस को छात्रों ने रोके रखा. कई बार स्थानीय रेल प्रशासन और थाना पुलिस ने बातचीत करने की कोशिश की लेकिन छात्र नहीं मानें.
प्रदर्शनकारी छात्रों ने मौके पर ही स्टेशन प्रबंधक के नाम एक आवेदन लिखा. इसपर दर्जनों छात्रों ने हस्ताक्षर भी किया. इस पत्र के माध्यम से छात्रों ने ग्रुप डी में सीबीटी-2 और एनटीपीसी रिजल्ट को पुनः प्रकाशित करने की मांग की. इसके साथ ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में 1:1 का अनुपात न लेने के बाद फिर से नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की गई है.
स्टेशन मास्टर, पूर्व मध्य रेल मुजफ्फरपुर के द्वारा आश्वासन के बाद छात्र ट्रैक से हटे और गोंदिया एक्सप्रेस को जाने दिया. इस शर्त पर कि अगर 27 जनवरी तक रेल प्रशासन किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचती है तो फिर से 28 जनवरी से बड़े पैमाने पर प्रदेश के सभी रेलवे ट्रैक को जाम किया जाएगा. छात्रों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की भी चेतावनी दी.
इसे भी पढ़ें- रेल रोकने पहुंचे छात्रों पर पुलिस ने चटकाई लाठियां.. दागे आंसू गैस के गोले, विरोध में जमकर पथराव
वहीं, सोनपुर रेल के कमांडेंट डी श्रीनिवास राव ने कहा कि छात्रों से बातचीत हो गई है. उनकी मांगों को ऊपर तक पहुंचाया गया है, जिसके बाद आदेश के अनुसार आगे का निर्णय लिया जाएगा.