बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: रेल टिकट की कालाबाजारी पर RPF की छापेमारी, साइबर कैफे से हिरासत में 3 लोग - online rail ticket booking

पटना में अवैध रेल टिकट मामले को लेकर आरपीएफ ने साइबर कैफे पर छापा मारा. बाढ़ रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर स्थित साइबर कैफे पर छापा मारा गया है. और पूछताछ के लिए 3 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

पटना
पटना

By

Published : Nov 28, 2020, 1:09 PM IST

पटना: अवैध टिकट और टिकट की कालाबाजारी को लेकर बख्तियारपुर रेलवे सुरक्षा बल ने बाढ़ के स्टेशन बाजार स्थित कई दुकानों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इस संयुक्त छापेमारी में रेलवे सुरक्षा बल के साथ बाढ़ थाने की पुलिस भी मौजूद थी.

साइबर कैफे पर छापा
रेलवे को शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग टिकट की कालाबाजारी कर रहे थे. इसी के तहत बाढ़ के स्टेशन बाजार में स्थित कई दुकानों पर छापा डाला गया था. दरअसल छठ को लेकर रेलवे सुरक्षा बल टिकट की हो रही कालाबाजारी को रोकने के लिए ये कदम उठा रही है. रेलवे की ओर से कई टीमें बनाई गईं हैं.जो विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है.

हिरासत में तीन लोग
रेलवे सुरक्षा बल के साथ बाढ़ थाने की पुलिस की इस छापेमारी में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. तीनों को हिरासत में लेकर बख्तियारपुर पुलिस ने बख्तियारपुर की ओर कूच किया. रेलवे सुरक्षा बल ने विशेष जानकारी देने से अभी तत्काल मना किया है. बस इतना ही कहा कि तीनों को हिरासत में लिया गया है. तीनों से पूछताछ की जा रही है. ये भी जानकारी दी जा रही है कि पुलिस को गुप्त रूप से जानकारी मिली थी कि कुछ लोग रेलवे टिकट की कालाबाजारी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details