पटना:बिहार में पुलिस (Bihar Police) बाल तस्करी (Child Trafficking) के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसके बाद भी बाल तस्कर घटना को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में पटनाजंक्शन (Patna Junction) पर आरपीएफ (RPF) की टीम ने सात बच्चों को लेकर जा रहे एक बाल तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ ने सातों बच्चों को तस्कर से मुक्त कराकर उसे चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया.
ये भी पढ़ें:मजदूरी करने वाले बच्चों को भेजा जाएगा शेल्टर होम, भागलपुर चाइल्ड लाइन ने तैयार किया ये नया प्लान
आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार, सभी बच्चे नाबालिग हैं. जिन्हें काम करने के लिये पंजाब लेकर जाया जा रहा था. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर और चाइल्ड लाइन की मदद से आरपीएफ की टीम ने प्लेटफॉर्म संख्या चार से सातों बच्चों को रेस्क्यू किया. वहीं इस दौरान आरपीएफ ने बच्चों को लेकर जा रहे एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.