पटना:राजधानी में चोरों का आतंक बढ़ते जा रहा है. ताजा मामला राजीव नगर थाना क्षेत्र का है. जहां अपराधियों ने एक साथ 3 फ्लैट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी है.
पटना के राजीव नगर में चोरों का आतंक, अपार्टमेंट के तीन फ्लैट से लाखों की चोरी - अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरा नहीं
पटना के राजीव नगर थाना अंतर्गत एनटीपीसी कॉलोनी के अपार्टमेंट के तीन फ्लैट से लगभग ढ़ाई लाख की संपत्ति लेकर चोर फरार हो गये. पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है.
राजीव नगर थाना अंतर्गत एनटीपीसी कॉलोनी के अपार्टमेंट के तीन फ्लैट से लगभग ढ़ाई लाख की संपत्ति लेकर चोर फरार हो गये. जानकारी के मुताबिक एनटीपीसी के रिटायर्ड कर्मी और एक व्यापारी के फ्लैट में चोरी हुई है. हालांकि अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है.
चोरों की धड़-पकड़ में जुटी पुलिस
पीड़ित ने बताया कि वो अपने गांव गये थे. इसी बीच चोरों ने फ्लैट नंबर 301, 201 और 203 का ताला तोड़कर आलमीरा में रखे सारे गहने और नकद लेकर रफुचक्कर हो गये. इस बाबत राजीव नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है. राजीव नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरों को दबोचने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही चोर गिरफ्त में होंगे.