बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः रेकी कर स्वर्ण कारोबारी के घर लाखों की चोरी, AC मैकेनिक बनकर गार्ड को दिया चकमा - कदमकुआं थाना क्षेत्र

पटना के माधवी निकेतन अपार्टमेंट (Theft In Madhavi Niketan Apartment) में रहने वाले एक स्वर्ण कारोबारी के घर चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना से एक दिन पहले लुटेरों ने अपार्टमेंट की रेकी की थी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

स्वर्ण कारोबारी के घर लाखों की चोरी
स्वर्ण कारोबारी के घर लाखों की चोरी

By

Published : Mar 21, 2022, 7:48 AM IST

Updated : Mar 21, 2022, 8:29 AM IST

पटनाः राजधानी पटना में चोरों ने एक बार फिर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया. मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र (Kadamkuan Police Station) के बंगाली अखाड़ा से कुछ दूरी पर स्थित माधवी निकेतन अपार्टमेंट का है. जहां फ्लैट में रहने वाले एक स्वर्ण कारोबारी (Robbery At Gold Businessman House In Patna) के घर दिनदहाड़े डाका डाला गया और लाखों रुपये की संपत्ति पर चोरों ने हाथ साफ किया.

ये भी पढ़ेंःफौजी की वर्दी पहनकर बीजेपी नेता के घर की चोरी, CCTV की मदद से आरोपी गिरफ्तार

बताया जाता है कि चोर माधवी निकेतन के फ्लैट संख्या 102 में होली के दिन अपार्टमेंट गार्ड को एसी रिपेयर करने की बात बोलकर घुस गए. उसके बाद महज कुछ मिनटों में ज्वेलरी कारोबारी के घर के कमरे में लॉकर को तोड़कर उसमें रखे गहने और लाखों रुपये चुरा लिए. बताया जाता है कि दो संख्या में आए चोरों ने लगभग 10 लाख के जेवर और कैश की चोरी की गई.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के मकान में चोरी, 10 लाख के गहने और नकद ले उड़े चोर

10 लाख से ज्यादा की चोरीःपीड़ित कारोबारी की पत्नी ने बताया कि होली के त्योहार को लेकर परिवार के सदस्य खरीदारी करने दोपहर में निकले थे. लगभग आधे घण्टे के बाद जब अपने फ्लैट वापस आये तो उनके फ्लैट के मेन गेट की कुंडी कटी हुई नजर आई. जब वो अपने कमरे के अंदर गईं तो घर के कमरे का हाल देख उसे समझ आ गया कि घर में चोरी हुई है. पीड़ित ने इस पूरे मामले की जानकारी अपने पति को दी. पीड़ित के अनुसार आलमारी के लॉकर में रखे सोने और चांदी के सभी गहनों के साथ अलमारी में रखे हजारों रुपये कैश की चोरी की गई. कारोबारी की पत्नी की माने तो कुल 10 लाख से ऊपर के जेवर और कैश लूट लिए गए.

ये भी पढ़ें-ज्वेलरी शॉप में चोरी मामले में पुलिस नहीं ले रही है सुध, न्याय की गुहार लगाने SSP कार्यालय पहुंचा पीड़ित

गार्ड की लापरवाही से हुई चोरीःवहीं, घटनास्थल पर मौजूद अपार्टमेंट के गार्ड की माने तो घटना वाले दिन अपार्टमेंट में दो युवक पिट्ठू बैग टांगे सीढ़ियों की ओर जाने लगे और गार्ड द्वारा पूछने पर उन्होंने फ्लैट संख्या 304 में एसी रिपेयरिंग की बात कही और ऊपर चले गए. दरअसल गार्ड की माने तो घटना के एक दिन पहले यही दो युवक अपार्टमेंट में आये थे और एसी रिपेयरिंग की बात कह रेकी की थी. रेकी के दूसरे ही दिन पुलिस और अपार्टमेंट के गार्ड की सुरक्षा को धता बताते हुए करीब 2 बजे दिन में चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हालांकि घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस इस घटना को अंजाम देने वाले चोरों को चिन्हित भी नहीं कर पाई. वहीं, पीड़ित परिवार का इस घटना के बाद रो-रोकर बुरा हाल है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : Mar 21, 2022, 8:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details