पटनाः राज्य में कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को राजधानी के खाजपुरा मोहल्ले में एक नए मरीज के मिलने की पुष्टि हुई, जिसके बाद राजधानी के बेली रोड से लेकर अशोक राजपथ की सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा. लोग अपने घर से निकलने से परहेज कर रहे हैं.
पटना: नया कोरोना मरीज मिलने के बाद सड़कों पर पसरा सन्नाटा, घरों से निकलने से परहेज कर रहे लोग - बक्सर के दो मरीज
राज्य सरकार ने 20 अप्रैल से सभी सरकारी कार्यालयों को खोलने का आदेश जारी कर दिया है. इसके बाद लोगों को बाजारों और ट्रैफिक नियमों में भी कुछ छूट मिलने की उम्मीद थी. लेकिन नया मरीज मिलने के बाद नियमों में छूट की उम्मीद कम ही है.
सुरक्षा के साथ अपने घरों से निकल रहे लोग
राजधानी की कई सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है. लोग अतिआवश्यक काम से ही पूरी सुरक्षा के साथ अपने घरों से निकल रहे हैं. बता दें कि राज्य सरकार ने 20 अप्रैल से सभी सरकारी कार्यालयों को खोलने का आदेश जारी कर दिया है. इसके बाद लोगों को बाजारों और ट्रैफिक नियमों में भी कुछ छूट मिलने की उम्मीद थी. लेकिन नया मरीज मिलने के बाद नियमों में छूट की उम्मीद कम ही है.
अब तक कुल 93 मामले
बिहार में आज कोरोना मरीजों के 7 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें नालंदा के चार और बक्सर के दो और भोजपुर का एक मरीज शामिल है. यह सब कोरोना मरीजों के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं. राज्य में अब तक कुल 93 मामले मिले हैं. वहीं, दो लोगों की मौत हो चुकी है.