पटनाःपथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Nitin Naveen) ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड (Bihar State Bridge Construction Corporation Limited) के अधीन संचालित योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के पूर्व पुल निगम के परिसर एवं उसके गुण नियंत्रण प्रयोगशाला का निरीक्षण किया. उक्त प्रयोगशाला में किये जाने वाले विभिन्न जांच के संबंध में जानकारी प्राप्त की. निगम परिसर में निर्मित होनेवाले सेतु भवन के मॉडल का भी निरीक्षण किया. समीक्षा बैठक में माननीय मंत्री के साथ बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के कई अधिकारी भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें:1 साल में भी नहीं सुधरी स्वास्थ्य सेवाएं, अस्पतालों में बेड से लेकर ऑक्सीजन तक की कमी
समीक्षा बैठक में प्रजेंटेशन के माध्यम से मंत्री को जानकारी दी गई कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा वर्ष 2005-06 से अब तक कुल 2317 परियोजनाओं, जिनकी कुल लागत 15255 करोड़ रुपए है, का निर्माण कराया गया है. इनमें मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के अधीन कुल 1148 पुल है, जिसकी लागत 2677.6 करोड़ है.
पुल निगम द्वारा वर्ष 2005-06 से अब तक अन्य कई योजनाओं का भी निर्माण कराया गया है, जिसमें 13 बड़े पुल, मेडिकल काॅलेज, राजगीर कन्वेंशन सेंटर, 29 कर्पूरी छात्रावास इत्यादि अन्य कई महत्वपूर्ण योजनाएं हैं.
पथ निर्माण मंत्री को बताया गया कि वर्तमान में पुल निगम द्वारा 11 मेगा पुल परियोजना, 74 अन्य पुल, 7 जन नायक कर्पूरी छात्रावास के निर्माण कार्य के अतिरिक्त 62 ROB (रेलवे उपरी पुल), 20 बाजार समिति प्रांगण का जीर्णोद्धार कार्य, 6 रोप-वे निर्माण तथा 4 अन्य ब्रिज इत्यादि के कार्यों को कराने हेतु निगम द्वारा कार्रवाई की जा रही है.