बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गंगा किनारे दीघा से दीदारगंज तक पथ परियोजना साल 2022 तक पूरा होगा: मंगल पाण्डेय - पटना गंगा दिघा से दीदारगंज पथ परियोजना

गंगा नदी के किनारे दीघा से दीदारगंज तक गंगा पथ परियोजना कार्य दिसंबर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा. वहीं, 2021 तक दीघा से एएन सिन्हा इन्स्टीच्यूट के बीच परिवहनों का आवागमन शुरू होगा. धार्मिक और सामाजिक कार्यो के निर्वहन के लिए 13 स्थानों पर अण्डरपास बना है.

road construction minister mangal pandey statement regarding digha to didarganj path project
road construction minister mangal pandey statement regarding digha to didarganj path project

By

Published : Dec 23, 2020, 5:18 PM IST

पटना:गंगा नदी के किनारे दीघा से दीदारगंज तक गंगा पथ परियोजना का कार्य तेजी से चल रहा है. ये कार्य दिसंबर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा. वहीं, अगले 8 माह में अगस्त, 2021 तक दीघा से एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के बीच परिवहनों का आवागमन शुरू कर दिया जायेगा.

इस परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए बिहार के पथ निर्माण मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि किसी कारणों से पिछले एक सालों में इस योजना के कार्य की प्रगति धीमी हो गई थी. लेकिन अब निर्माण से जुड़े सभी गतिरोध को दूर कर लिया गया है. अब गंगा पथ के निर्माण की रफ्तार तेज हो गई है. यह एक बहु प्रतिक्षित परियोजना है. जिसके पूरा होते ही उत्तर और दक्षिण बिहार जाने वाले वाहनों को अत्यधिक सुविधा मिलेगी और पूरब में दीदारगंज से पश्चिम में दीघा तक अशोक राजपथ यातायात के दबाव से मुक्त होगा.

'मरीन ड्राइव के तर्ज पर निर्माण'
मंगल पाण्डेय ने निर्माण कार्य का निरीक्षण के बाद बताया कि मरीन ड्राइव के तर्ज पर पटना में गंगा नदी के किनारे दीघा से दीदारगंज तक पथ निर्माण की कल्पना 25 साल पहले की गई थी. इस परियोजना को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सन् 2013 में इसका शिलान्यास किया था.

विश्व स्तरीय रोटरी का निर्माण
बता दें कि इस सड़क के शुरू में 5.90 किमी में पथ पटरी के अलावा दोनों छोर पर 5 मीटर की हरित पट्टी और गंगा नदी की ओर से तट पर 5 मीटर के वाकिंग ट्रैक का प्रावधान किया गया है. वहीं, पीएमसीएच में मरीजों के आवागमन के लिए विशेष रुप से 4 लेन की सड़क कनेक्टिविटी दी जा रही है. एम्स-दीघा पथ, जेपी सेतु और आर ब्लाॅक-दीघा पथ से संपर्कता के लिए दीघा छोर पर विश्व स्तरीय रोटरी का निर्माण किया जा रहा है. इससे इन तीनों सड़कों से आने वाले वाहन सुगमतापूर्वक गंगा पथ पर जा सकेंगे.

13 स्थानों पर अंडरपास की सुविधा
पटना सिटी से दानापुर तक आने-जाने वाले लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी. वहीं, लोगों के धार्मिक और सामाजिक कार्य के लिए गंगा नदी के तट पर पहुंचने के लिए कुल 13 स्थानों पर अण्डरपास का निर्माण किया गया है. इससे आम लोग आसानी से अपने धार्मिक कार्य गंगा तट पर कर सकेंगे.

  • दीघा से एएन सिन्हा इन्स्टीच्यूट तक जून, 2021 में वाहनों का आवागमन शुरू हो जायेगा.
  • आठ स्थानों पर अशोक राजपथ से बनेगी सड़क संपर्कता.
  • धार्मिक और सामाजिक कार्यो के निर्वहन के लिए 13 स्थानों पर बना है अंडरपास.
  • तीन प्रमुख पथों से संपर्कता के लिए दीघा छोर पर बनेगा विश्व स्तरीय रोटरी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details