पटनाःपथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने विभागीय निविदा समिति की बैठक में 6 जिले के योजनाओं के लिए 226.14 करोड़ की मंजूरी प्रदान की है. इसके तहत 120 किलोमीटर सड़कों के जीर्णोद्धार के साथ-साथ चार उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण किया जाएगा.
इन पांच जिलों में मिली मंजूरी
- 1. नालंदा जिले की 2 योजनाओं के लिए 40. 24 करोड़ की स्वीकृति दी गई है.
- 2. मुजफ्फरपुर की 3 योजनाओं के लिए 26.32 करोड़ की स्वीकृति
- 3. पूर्वी चंपारण की 2 योजनाओं के लिए 22.31 करोड़ की स्वीकृति
- 4. समस्तीपुर की योजनाओं के लिए 66.21 करोड़ की मिली स्वीकृति
- 5. दरभंगा की एक योजना के लिए 11.54 करोड़ की स्वीकृति
- 5. पूर्णिया जिले की एक योजना के लिए 57 .54 करोड़ की स्वीकृति दी गई.
- 6. 119. 81 किलोमीटर पथों का जीर्णोद्धार और 4 उच्च स्तरीय आरसीसी पुल की मंजूरी.
ये भी पढ़ेंः'पटना कोर्ट में पेशी के दौरान अनंत सिंह की हत्या की रची गई थी साजिश'
विभागीय मंत्री के जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नालंदा जिले में बिहारशरीफ के महलपर मणि बाबा अखाड़ा तकिया पर छबीलापुर हरगांव कतरी सराय पथ के लिए 22.02 करोड़ और नेशनल हाईवे 82 में गेरुआ से शेरपुर के लिए 18.21 करोड़ को मंजूरी दी गई है. वहीं दरभंगा जिले में जाले अतरबेल शंकर चौक से घोघराहा चट्टी, जोगिया रामकिया रोड में आरसीसी ड्रेन और क्रॉस ड्रेन के लिए 11.54 करोड़. जबकि पूर्णिया में रुपौली से विजयघाट बाया मोहनपुर रोड सड़क के चौड़ीकरण और मजबूती करण के लिए 57.10 करोड़ की मंजूरी दी गई है.
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव दलसिंहसराय शाहपुर रोड का होगा चौड़ीकरण
पथ निर्माण विभाग ने मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर बेलसंड रोड में आरसीसी पुल के लिए 4.07 करोड़ जबकि मीनापुर टेंगराहा रोड में पुल के लिए 7.31 करोड़ की स्वीकृति मिली है. इसके अलावा औराई जाले रोड के उन्नयन के लिए 14.93 करोड़ की मंजूरी दी गई है. समस्तीपुर के दलसिंहसराय शाहपुर रोड चौड़ीकरण और मजबूती करण के साथ-साथ उच्च स्तरीय आरसीसी पुल के लिए 33.43 करोड़ जबकि गढ़पुरा से सखवा रोड में आरसीसी पुल सहित सड़क जीर्णोद्धार के लिए 33.18 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है.
निर्णय को वेबसाइट पर डालने पर निर्देश
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूरी जानकारी दी है. पत्र के मुताबिक स्वीकृत योजनाओं को 9 से 18 महीने के अंदर पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है. इसके अलावा निविदा प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए निविदा समिति के सभी निर्णयों को विभागीय वेबसाइट http://rod.bih.nic.in पर अपलोड करने का भी निर्देश दिया है.