पटना: बाढ़ क्षेत्र के चौहरमल मेला देखने जाने के दौरान मोकामा बाईपास के पास अनियंत्रित होकर एक जीप पोल से टकरा गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.
सड़क हादसा: अनियंत्रित जीप पोल से टकराई, 1 की मौत, कई घायल - दुर्घटना
घटना में घोसवारी थाना क्षेत्र के तारतार गांव के निवासी 18 वर्षीय बबलू यादव की मौत हो गई. वहीं कई लोग बुरी तरह घायल हैं.
मृतक
पूरा घटनाक्रम
बता दें कि जीप सवार छह लोग प्रसिद्ध चौहरमल मेला देखने के लिए जा रहे थे. तभी रास्ते में जीप अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई. घटना में घोसवारी थाना क्षेत्र के तारतार गांव के निवासी 18 वर्षीय बबलू यादव की मौत हो गई. वहीं कई लोग बुरी तरह घायल हैं.
परिवार में शोक
बबलू यादव की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.