पटना: जिले में एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. दो वाहनों की जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
मोकामा: दो वाहनों की टक्कर में बाइक सवार दो युवक घायल - road accident
जिले में बाइक सवार दो व्यक्ति बेगूसराय जा रहे थे. इस दौरान एक स्कार्पियो ने पीछे से रौंद दिया. इस दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
मामला जिले के मोकामा नगर थाना क्षेत्र के जेपी चौक के पास का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो व्यक्ति बेगूसराय जा रहे थे. इस दौरान एक स्कार्पियो ने पीछे से रौंद दिया. इस दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. घटनास्थल से पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. वहीं, घायल युवक बेगूसराय का रहने वाला बताया जा रहा है.