पटना: बिहार में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के बेली रोड ओवरब्रिज के पिलर नंबर 80 के पास बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार बुरी तरह से गायल हो गया. वहीं, घटना के बाद स्कार्पियो चालक गाड़ी के साथ फरार हो गया.
पटना: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल, सब-इस्पेक्टर ने की मदद - sub inspector
बाइक सवार को स्कॉर्पियो से धक्का लगने के बाद युवक बाइक सहिक कुछ दूरी पर घसिटता चला गया. घटना के बाद बाइक सवार अचेत होकर गिर पड़ा. सब-इस्पेक्टर संजीत कुमार ने घायल की मदद की.
शास्त्री नगर पुलिस ने की मदद
बाइक सवार को स्कॉर्पियो से धक्का लगने के बाद युवक बाइक सहिक कुछ दूरी पर घसिटता चला गया. घटना के बाद बाइक सवार अचेत होकर गिर पड़ा. लोगों ने फौरन उसे पानी छिड़क कर उठाने की कोशिश की. लेकिन, चोट ज्यादा होने के कारण उठ नहीं सका. इस घटना की सूचना आसपास के लोगों ने शास्त्री नगर पुलिस को दी. पुलिस फौरन एंबुलेंस लेकर घटना स्थल पहुंची. घायल युवक को फौरन लोक नायक जयप्रकाश नारायण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. साथ ही सब-इस्पेक्टर संजीत कुमार ने घायल की बाइक लेकर थाना ले गए.
जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंचे शास्त्री नगर थाना के सब इंस्पेक्टर संजीत कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना वे पहुंचे हैं. फिलहाल घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. वहीं, स्कॉर्पियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही पुलिस स्कॉर्पियों चालक की गिरफ्तारी की जाएगी.