बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RMRI से वायरल हुआ वीडियो, कोरोना ब्लड सैंपल को लेकर बरती जा रही लापरवाही - corona test lab in RMRI

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इस वीडियो को पटना के आरएमआरआई का बताया जा रहा है, जिसमें कुछ स्वास्थ्यकर्मी ब्लड सैंपल कलेक्ट कर उसे व्यवस्थित कर रहे हैं.

वायरल वीडियो
वायरल वीडियो

By

Published : Jun 20, 2020, 9:49 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में इस संक्रमण काल में एक हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो आरएमआरआई की वायरोलॉजी लैब का बताया जा रहा है.

वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा रहा है कि ब्लड सैंपल लिये स्वास्थ्यकर्मी किस तरह उन्हें कलेक्ट कर रहे हैं. ऐसे में जो शख्स वीडियो सूट कर रहा है. वो यह कहते दिख रहा है कि इन स्वास्थ्यकर्मियों के पास न तो पीपीई किट है और न ही कोरोना से बचने के लिए सटीक उपाय. वीडियो में यह बताया गया है कि पूरा वीडियो आरएमआरआई का है.

वायरल वीडियो

स्वास्थ्यकर्मियों ने बयां किया दर्द
वीडियो बनाने वाला शख्स बता रहा है कि पैरा मेडिकल स्टाफ बिना किसी सुरक्षा मानक के गाइडलाइन को फॉलो किए बिना जांच में लगे हुए हैं. इसके साथ सैंपल के साथ दिखाई दे रहे स्वास्थ्यकर्मी भी इस बात की तस्दीक करते दिख रहे हैं कि वो असुरक्षित हैं. इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील की गई है.

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो में चल रही बातों के अनुसार खबर को संकलित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details