पटना: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी राज्य में 5 से 11 सितंबर तक शिक्षा सुधार सप्ताह मनाएगी. प्रेसवार्ता कर रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि हमारी पार्टी लगातार बिहार में शिक्षा सुधार कार्यक्रम कर रही है. उन्होंने कहा कि अगली कड़ी में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा सुधार सप्ताह की हम शुरुआत करेंगे. इस बार हमारे इस कार्यक्रम का थीम होगा, 'शिक्षा सुधार- बनाएं बटन दबाने का पहला आधार'.
RLSP मनाएगी शिक्षा सुधार सप्ताह, बोले कुशवाहा - बिहार में शिक्षा सुधार जरुरी - Education Reform Program Week\
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी राज्य में 5 से 11 सितंबर तक शिक्षा सुधार सप्ताह मनाएगी. बुधवार को प्रेसवार्ता कर रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने इस कार्यक्रम की जानकारी दी.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमारी यह मुहिम तब तक चलती रहेगी जब तक गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिलेगी. चाहे सरकार किसी का भी हो लेकिन जब तक शिक्षा में सुधार नहीं होगा हम यह कार्यक्रम चलाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य को विकसित होने के लिए शिक्षा का विकास होना बहुत जरुरी है. इसलिए हम मतदाताओं से अपील करेंगे की चुनाव में बटन दबाते समय यह जरुर सोंचे की बिहार की शिक्षा में विकास कैसे होगा.
मशाल जुलूस निकालकर होगा कार्यक्रम का समापन
रालोसपा प्रमुख ने कहा कि शिक्षा सुधार सप्ताह पूरे बिहार में प्रखंड स्तर पर हमारी पार्टी के कार्यकर्ता इसे मनाएंगे. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का समापन पटना में 11 सितंबर को होगा. पार्टी कार्यकर्ता मशाल जुलूस निकालकर इसका समापन करेंगे.