पटना: प्रदेश में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की ओर से किसान चौपाल का आयोजन किया गया है. इस चौपाल के जरियेकृषि कानून की खामियों को गिनाया जायेगा.
यह भी पढ़ें- नीतीश के मंत्री रामसूरत राय का दावा- 'मुजफ्फरपुर में शराब पीने से ही गई 5 लोगों की जान'
पटना: प्रदेश में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की ओर से किसान चौपाल का आयोजन किया गया है. इस चौपाल के जरियेकृषि कानून की खामियों को गिनाया जायेगा.
यह भी पढ़ें- नीतीश के मंत्री रामसूरत राय का दावा- 'मुजफ्फरपुर में शराब पीने से ही गई 5 लोगों की जान'
'अमूमन पूरे बिहार में 50 से 60 किसान चौपाल, पंचायत में लगाया जा रहा है. पटना जिला में भी हमने सैकड़ों किसान चौपाल लगाया है. सोमवार को हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा नौबतपुर के अजवां गांव में किसान चौपाल को संबोधित करेंगे. 4 से 5 हजार किसान वहां जरूर पहुंचेंगे.'- राजदेव सिंह, रालोसपा नेता
'नए कृषि कानून से बिहार के किसान काफी खुश हैं क्योंकि इसमें कई ऐसे प्रावधान किए गए हैं. जिससे किसान को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल जाएगा. कई फसल के समर्थन मूल्य की भी घोषणा की गई है.'- रामसागर सिंह, बीजेपी प्रवक्ता
किसान चौपाल का आयोजन
कृषि कानून के विरोध में लगातार राष्ट्रीय लोक समता पार्टी पूरे बिहार में किसानों के बीच जाकर चौपाल लगा, कृषि कानून की खामियां किसानों को बता रही है.