बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुशवाहा को PMCH ले जाने के दौरान सड़क पर उतरे कार्यकर्ता, कहा- अनशन तुड़वाने की हो रही साजिश - नीतीश सरकार पर आरोप

कुशवाहा को पीएमसीएच ले जाने के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया. कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार उनका अनशन तुड़वाना चाह रही है.

रालोसपा कार्यकर्ताओं ने एम्बुलेंस को रोका
रालोसपा कार्यकर्ताओं ने एम्बुलेंस को रोका

By

Published : Nov 29, 2019, 7:10 PM IST

पटना:आमरण अनशन पर बैठे रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की तबीयत शुक्रवार को काफी बिगड़ गई. उन्हें ब्लड प्रेशर, सांस लेने में समस्या के साथ-साथ पीलिया की भी शिकायत हो गई. जिसके बाद उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराने के लिए ले जाया जाने लगा. इस दौरान रालोसपा कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया.

डॉक्टरों की टीम ने साफ कहा था कि कुशवाहा को जल्द से जल्द एडमिट करना जरूरी है. लेकिन, उन्हें पीएमसीएच ले जाने के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया. कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार उनका अनशन तुड़वाना चाह रही है.

कुशवाहा को PMCH ले जाने के दौरान सड़क पर उतरे कार्यकर्ता

कार्यकर्ताओं का आरोप
रालोसपा कार्यकर्ताओं ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार साजिश के तहत उपेंद्र कुशवाहा को पीएमसीएच भेज रहे हैं. सरकार कुशवाहा का आमरण अनशन तोड़ना चाह रही है. कुशवाहा को अस्पताल ले जाने के क्रम में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एंबुलेंस को घंटों रोके रखा.

रालोसपा कार्यकर्ताओं ने लगाया नीतीश सरकार पर आरोप

यह भी पढ़ें:तबीयत बिगड़ने के बाद RLSP प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा को PMCH में कराया गया भर्ती

मुकेश सहनी और शरद यादव का मिला साथ
आमरण अनशन में कुशवाहा के साथ उनके सहयोगी दल भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान रालोसपा प्रमुख ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग जनता के मूल मुद्दों से भटक कर राजनीति करना चाहते हैं. शुक्रवार को वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और समाजवादी नेता शरद यादव भी उनसे मिलने पहुंचे. इस दौरान वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कुशवाहा के साथ अनशन पर बैठने का ऐलान किया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details