नई दिल्ली/पटना: कोरोना वायरस के कहर के कारण लॉकडाउन जारी है, लेकिन इसके बावजूद भी संक्रमण के मामले कम नहीं हो रहे हैं. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से बिहार में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यह गंभीर चिंता का विषय है.
'नियमों का उल्लंघन मत होने दीजिए'
माधव आनंद ने कहा कि बिहार सरकार से आग्रह है कि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन नहीं होने दिया जाए. लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन होना चाहिए. कोरोना को लेकर बनाये गए हॉटस्पॉट जगहों पर भी लॉकडाउन का पालन नहीं हो रहा है. हॉटस्पॉट जगहों पर कर्फ्यू की तरह लॉकडाउन लागू किया जाए. जहां पर एक भी व्यक्ति घर से न निकले. यह वायरस बिहार में और तेजी से फैला तो उसको रोकना मुश्किल हो जाएगा.