पटना: नई दिल्ली में 18 जुलाई को होने वाली एनडीए की बैठक में जीतनराम मांझी और चिराग पासवान के साथ-साथ बिहार से आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी शामिल होंगे. इसको लेकर पिछले 3-4 दिनों से चर्चाओं का बाजार गर्म था कि कुशवाहा को निमंत्रण नहीं मिला. हालांकि अब उन्होंने खुद ही खुलासा कर दिया कि वह 18 जुलाई की बैठक में शामिल होंगे. उन्होंने ट्वीट कर साफ कर दिया कि उनको बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी की ओर से बुलावा आया है.
ये भी पढ़ें:Bihar Politics: NDA में शामिल होंगे उपेंद्र कुशवाहा! बोले- 'हर चीज बता दिया जाए जरूरी नहीं'
एनडीए की बैठक में शामिल होंगे उपेंद्र कुशवाहा: एलएलजेडी अध्यक्ष ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, "कुछ लोग अनावश्यक भ्रम न फैलाएं. कल एनडीए की बैठक में मैं शामिल रहूंगा. निमंत्रण कल ही मिल चुका है."
कुछ देर पहले तक जवाब कुछ अलग था:उपेंद्र कुशवाहा ने भले ही ट्वीट कर स्पष्ट कर दिया हो कि वह कल एनडीए की बैठक में शामिल होंगे लेकिन चंद घंटे पहले जब उनसे पत्रकारों ने इस बारे में पूछा था तो उन्होंने कहा था कि हर चीज बताना जरूरी नहीं होता. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अभी वक्त है, ऐसे में अभी सब लोग अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं. वहीं 2 घंटे के भीतर ही उन्होंने ट्वीट कर बता दिया कि उनको निमंत्रण मिल चुका है. ऐसे में सवाल उठता है कि जब निमंत्रण कल ही मिल गया था तो बात छुपाने की क्या जरूरत थी. अगर बात छुपाकर ही रखना ही था तो फिर ट्वीट करने क्या जरूर आन पड़ी?
2 घंटे पहले क्या कहा था कुशवाहा ने?: कुशवाहा ने कहा था, "अभी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. किलाबंदी की कोशिश की जा रही है. विपक्ष भी कोशिश कर रही है. हम एनडीए में शामिल हो रहे हैं या नहीं, इसका खुलासा समय से पहले किया जाए इसकी जरूर नहीं है."