बिहार

bihar

Upendra Kushwaha : 'नीतीश मेरे बड़े भाई, उनसे मेरी व्यक्तिगत हमदर्दी, जल्द निकलें महागठबंधन से बाहर'

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 18, 2023, 5:38 PM IST

उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को बड़ा भाई कहते हुए महागठबंधन से निकलने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आप परेशान हैं उस उम्र में इतनी परेशानी लेना ठीक नहीं है. इसलिए वो जल्द से जल्द गठबंधन से बाहर निकलें

Etv Bharat
Etv Bharat

उपेन्द्र कुशवाहा का नीतीश पर बड़ा बयान

पटना: बिहार में मोनाजिर हसन आज उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल में शामिल हो गए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश पर बड़ा बयान दिया है. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि हम चाहते हैं कि नीतीश कुमार जल्द ही वहां से बाहर निकलें, नहीं तो जितने दिन वहां रहेंगे उनकी आयु घटती जाएगी.

ये भी पढ़ें- जिस बहन के आशीर्वाद से Nitish Kumar बने थे बिहार के CM, वो चाहती हैं कि भाई की तरक्की हो.. बनें देश का प्रधानमंत्री

'नीतीश से व्यक्तिगत हमदर्दी': उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से हम चाहते हैं राजनीति अलग चीज है लेकिन जिस प्रकार से तंग तबाह परेशान है जल्द से जल्द वहां से बाहर निकल जाएं. क्योंकि जितनी परेशानी में नीतीश हैं, उतनी परेशानी में इस उम्र में किसी को भी रहना ठीक नहीं है.


'नीतीश मेरे बड़े भाई': ''नीतीश कुमार जी मेरे बड़े भाई हैं. मुझे थोड़ा भी अच्छा नहीं लगता है, इसलिए हम चाहते हैं जल्दी से वहां (महागठबंधन) से बाहर निकलें.'' एनडीए में आने पर क्या उनका स्वागत कीजिएगा? इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि''हमारी पार्टी का मामला नहीं है एनडीए में सबसे बड़ी पार्टी BJP है, हम अथॉरिटी तो नहीं है कि इस सवाल का सीधा जवाब दे दें.''


मोनाजिर हसन की ज्वाइनिंग के दौरान की बयानबाजी : गौरतलब है कि उपेंद्र कुशवाहा ने इसी साल जदयू छोड़कर अपनी नई पार्टी बनाई है. मुनाजिर हसन भी हाल ही में जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है. मोनाजिर हसन ने उपेंद्र कुशवाहा का हाथ मजबूत करने की बात कही है.

''नीतीश जी जिस उम्र में हैं उतनी परेशानी कसी के लिए भी ठीक नहीं है. इसलिए मेरी उनसे व्यक्तिगत हमदर्दी है. हम चाहेंगे कि जितनी जल्दी से वह वहां से निकलें तो अच्छा है. क्योंकि जिस तरह से वो परेशान, तबाह और तंग हैं उससे उनकी आयु घटती जा रही है'' - उपेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरएलजेडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details