पटनाःराजधानी के बीएमपी 5 के हॉकी ग्राउंड में 22 नवंबर से द्वितीय आरके रॉय मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है. इस बात की जानकारी टूर्नामेंट के निदेशक योगेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी. इस दौरान कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्लेयर और बिहार हॉकी टीम के कप्तान अजितेश रॉय, महिला हॉकी खिलाड़ी अरुणिमा रॉय भी मौजूद रहे.
22 नवंबर से हॉकी टूर्नामेंट
आरके रॉय मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट अजितेश और अरुणिमा के पिता आरके रॉय की स्मृति में खेला जाता है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टूर्नामेंट के शीर्ष तीन ट्रॉफियों का अनावरण किया गया. 22 नवंबर से 24 नवंबर तक चलने वाले इस तीन दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट में राज्य की 8 टीमें खेलेंगी. आर्मी बॉयज, बिहार पुलिस, एकलव्य, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, भोजपुर, बक्सर और आरके रॉय फाउंडेशन की टीम टूर्नामेंट में खेलेगी.
बिहार हॉकी टीम के कप्तान अजितेश रॉय विजेता टीम को किया जाएगा पुरस्कृत
हॉकी प्लेयर अजितेश रॉय ने बताया कि बिहार में इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हॉकी के प्रति लोगों में रूचि को बढ़ाना है. उन्होंने बताया कि उनके जाने के बाद बिहार के खिलाड़ियों में हॉकी की दिलचस्पी घटी है. हम उनमें दोबारा रूचि जगाने का काम कर रहे हैं. फाइनल मैच से पहले एक चैरिटी मैच खेली जाएगी, जिसमें वह भी खेलेंगे. फाइनल मैच में भारतीय टीम के हॉकी के महान खिलाड़ी धनराज पिल्ले और द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित, भारतीय हॉकी टीम के कोच रहे हरेंद्र सिंह भी मौजूद रहेंगे और विजेता टीम को पुरस्कृत करेंगे.
महिला हॉकी खिलाड़ी अरुणिमा रॉय सभी टीमों को मिलेगा मौका
इस हॉकी टूर्नामेंट के टूर्नामेंट डायरेक्टर और पूर्व हॉकी खिलाड़ी योगेश कुमार ने बताया कि 3 दिनों तक चलने वाले हॉकी मैच में प्रतिदिन आठ मैच खेले जाएंगे और सुबह 10:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक मैच खेले जाएंगे. उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में सभी टीमों को बराबर का मौका मिलेगा और क्वार्टर फाइनल का मैच भी टूर्नामेंट में रखा गया है.
आरके रॉय मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट 22 नवंबर से शुरू हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन
महिला हॉकी खिलाड़ी अरुणिमा रॉय ने कहा कि बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन सही प्लेटफॉर्म नहीं मिलने के कारण यहां के खिलाड़ी बेहतर नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य है कि उन्हें उचित प्लेटफार्म मिले जिससे उनकी प्रतिभा और निखर सके. इसी के लिए हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है.
टूर्नामेंट डायरेक्टर योगेश कुमार