पटना:आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं. इन दिनों वो रांची के रिम्स में इलाजरत हैं. डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें किडनी में इन्फेक्शन की शिकायत है. इस खबर के बाद उन्हें किडनी देने के लिए एक के बाद एक लोग आगे आ रहे हैं. इस बार राजद युवा नेता इकबाल अहमद ने उन्हें किडनी देने की पेशकश की है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में इकबाल अहमद ने लालू यादव को अपना राजनीतिक गुरु बताते हुए किडनी देने की पेशकश की है. उन्होंने कहा है कि इसके लिए वह जल्द ही राबड़ी देवी से मिलकर आशीर्वाद लेंगे. उसके बाद वह लालू यादव से मिलने रांची जाएंगे.
11 गंभीर बिमारियों से जूझ रहे हैं राजद सुप्रीमो
गौरतलब है कि लालू यादव लंबे समय से रांची के रिम्स में एडमिट हैं. वहां वह अपना इलाज करा रहे हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव किडनी और हार्ट समेत 11 गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. उनके हार्ट का ऑपरेशन भी हो चुका है. जबकि शुगर की बीमारी के कारण उनकी किडनी पर काफी असर पड़ा है.