पटना: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय के सामने सैकड़ों की संख्या में गुरुवार को राजद कार्यकर्ता धरना पर बैठ गए. नालंदा जिले से आए कार्यकर्ताओं का कहना है कि हिलसा विधायक शक्ति सिंह यादव संगठन चुनाव में मनमानी कर रहे हैं और जिले के कई प्रखंड में मनमाने ढंग से प्रखंड अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गई है. जिस पर कार्रवाई होनी चाहिए.
बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल में संगठन चुनाव चल रहा है. पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड स्तर और जिला अध्यक्ष बनाए जा रहे हैं. इसी कारण से नालंदा में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. जिसके विरोध में जिले के सैकड़ों आरजेडी कार्यकर्ता राजद कार्यालय पहुंचे और राष्ट्रीय जनता दल के संगठन निर्वाचन प्रभारी को भी इसकी सूचना दी और विरोध प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन कर रहे राजद कार्यकर्ताओं ने राजद के संविधान की रक्षा करने के नारे लगाए.