बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों की मदद के लिए RJD ने बनाई डॉक्टरों की टीम - corona patients in bihar

कोरोना संकट की घड़ी में राजनीतिक दलों का मानवीय पक्ष सामने आया है. सभी दल अपने-अपने स्तर से आम लोगों की हिफाजत में जुटे हैं. आरजेी और जेडीयू ने संक्रमितों की मदद के लिए डॉक्टरों का पैनल बनाया है. देखें रिपोर्ट

पटना
पटना

By

Published : May 6, 2021, 8:31 AM IST

Updated : May 6, 2021, 2:01 PM IST

पटना: प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़रही है. सभी राजनीतिक दल कोरोना संक्रमित मरीजों को मदद करने के दावे कर रहे हैं. इसी कड़ी में राजद नेता डॉक्टर धर्मेंद कुमार ने दावा किया है कि इस विकट घड़ी में राजद कार्यकर्ता कोरोना मरीजों की सहायता कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Positive में पॉजिटिव रहें! घबराना नहीं है...डट कर मुकाबला करना है, तब हारेगा कोरोना

राजद नेता डॉक्टर धर्मेंद कुमार ने बताया कि राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ ने कोरोना मरीजों की सहायता के लिए डॉक्टरों की एक टीम बनायी है, जो कोरोना संक्रमितों की मदद कर रही है. उन्होंने लॉकडाउन लगाए जाने पर कहा, लॉकडाउन लगाया गया ये ठीक है, लेकिन जिस तरह अचानक लगाया गया. इससे लोगों को परेशानी हो रही है.

'कोरोना संक्रमण काल में अस्पतालों में व्यवस्था करने में सरकार विफल साबित हुई है. अभी भी अस्पतालों में बेड नहीं है. ऑक्सीजन नहीं है. फिर भी सरकार कुछ का कुछ आंकड़ा पेश करके लोगों के बीच भ्रम फैला रही है'.- डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार, राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक

तेजस्वी ने ट्वीट कर दी थी जानकारी
बता दें कि पार्टी की इस पहल के बारे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था, " जरूरतमंद लोग कोरोना संबंधित किसी भी जानकारी और निशुल्क चिकित्सीय परामर्श के लिए राजद, चिकित्सा प्रकोष्ठ के 13 सदस्यीय चिकित्सकों की टीम के हेल्पलाइन नम्बर पर बात कर सकते हैं. जरूरतमंदों की निर्धारित समय पर डाक्टर्स द्वारा टेलीमेडिसिन के जरिए यथासंभव मदद करने की कोशिश की जाएगी."

Last Updated : May 6, 2021, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details