बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एग्जिट पोल के नतीजे से गदगद RJD कार्यकर्ता, अभी से ही मना रहे जीत का जश्न - बिहार चुनाव परिणाम डेट

बिहार की 17वीं विधानसभा के लिए चुनाव शनिवार को तीसरे चरण के मतदान के साथ संपन्न हो गए. प्रदेश के वोटरों ने इस बार जात-पात से ऊपर उठकर बेरोजगारी और विकास के मुद्दे पर जमकर मतदान किया. चुनाव संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं. इससे राजद खेमे के लोग अभी से ही जश्न मना रहे हैं.

RJD कार्यकर्ता अभी से ही मना रहे जीत का जश्न
RJD कार्यकर्ता अभी से ही मना रहे जीत का जश्न

By

Published : Nov 8, 2020, 4:42 PM IST

Updated : Nov 14, 2020, 10:04 AM IST

पटना:संक्रमण की महामारी के बीच बीते शनिवार को आखिरी चरण का मतदान खत्म हो गया. चुनाव समाप्त होते ही विभिन्न संगठनों के एग्जिट पोल ने महागठबंधन की सरकार बनने की बात कही है. एग्जिट पोल के नतीजे सामने आते ही राजद कार्यालय में चहलकदमी बढ़ी हुई है. राजद कार्यकर्ता अभी से ही एकदूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मना रहे हैं.

उत्साहित राजद कार्यकर्ताओं का मानना है कि एग्जिट पोल में जीतना सीट महागठबंधन खाते में दिखाया गया है. उससे कहीं ज्यादा सीट महागठबंधन को आने वाली है और एनडीए गठबंधन का क्लीन स्वीप होने वाला है.

देखें रिपोर्ट

'तेजस्वी मुख्यमंत्री बनते ही सभी वायदे को करेंगे पूरे'
राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनते ही अपने किये हुए सभी वायदे को पूरा करेंगे. नई सरकार आते ही सबसे पहले 10 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी. किसानों को ऋण माफ किया जाएगा. इसके अलावे आशा कार्यकर्ताओं और शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन देने का भी काम किया जाएगा.

10 नवंबर को आएंगे चुनाव परिणाम
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा के 243 सीट के लिए मतदान संपन्न हो चुके हैं. जिसमें से 28 अक्टूबर को पहले चरण, 3 नवंबर को दूसरे चरण. जबकि 7 नवंबर को तीसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ. चुनाव के नीतीजे 10 नवंबर को आएंगे.

Last Updated : Nov 14, 2020, 10:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details