पटनाः राजद द्वारा शुक्रवार को बुलाए गए बिहार बंदका असर पूरे प्रदेश में देखने को मिला. राजधानी पटना में भी भारी संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क ने उतर कर बंद को सफल बनाया. इस दौरान महिला कार्यकर्ता भी सड़क पर संघर्ष करती दिखी.
ये भी पढ़ेंः बिहार बंद : डाक बंगला चौराहा पर उमड़े राजद कार्यकर्ता, नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
'विधानसभा में महिला विधायकों के साथ इतनी बड़ी घटना हुई. इसपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं. उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.' - सुनीता यादव, प्रदेश सचिव, राजद
ये भी पढ़ेंः देखें VIDEO: पुलिस वाले को भी RJD कार्यकर्ताओं ने पीछे हटाया, देखती रही QRT टीम
वहीं, राजद नेत्री गीता यादव ने कहा 'सदन में विपक्षी विधायकों के साथ हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ यह बंद बुलाया गया है. सदन में महिला विधायकों को भी नहीं बख्शा गया. पुलिस बुलाकर सभी के साथ दुर्व्यवहार किया. आरोपी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई होनी चाहिए.'