बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD ने कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र से PM मोदी की तस्वीर हटाने का किया स्वागत, EC से की ये मांग - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जिन पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव (Assembly Elections In 5 States) होने वाले हैं, वहां जारी किए जाने वाले कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र (Covid Vaccination Certificates) पर पीएम मोदी की तस्वीर नहीं होगी, क्योंकि वहां आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र से हटेगी पीएम की फोटो
कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र से हटेगी पीएम की फोटो

By

Published : Jan 10, 2022, 3:56 PM IST

पटना:आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद (RJD Spokesperson Ejaz Ahmed) ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर में कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र (Covid Vaccination Certificates) पर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तस्वीर हटाने के फैसले का स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से उज्ज्वला योजना और मुफ्त अनाज वितरण योजना में भी पीएम की तस्वीर न इस्तेमाल करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें:5 राज्यों में कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र पर नहीं होगी पीएम मोदी की फोटो

राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि हमलोगों ने भी चुनाव आयोग से मांग की थी कि जिन 5 राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, वहां वैक्सीनेशन सेंटर पर प्रधानमंत्री की तस्वीर नहीं लगाई जाए. चुनाव आयोग ने इस पर संज्ञान लेते हुए जो फैसला लिया है, हम उसका स्वागत करते है. ऐसा कर आयोग ने अच्छी पहल की है.

आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद का बयान

एजाज अहमद ने कहा है कि मुफ्त अनाज का जो वितरण हो रहा है, उसके झोले पर भी प्रधानमंत्री की तस्वीर है. साथ ही उज्जवला योजना के गैस सिलिंडर पर भी प्रधानमंत्री की तस्वीरें है, इस पर भी चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए और इस सभी जगहों से प्रधानमंत्री की तस्वीर हटाई जाए.

ये भी पढ़ें: बिहार में नाइट कर्फ्यू लेकर पप्पू का सरकार पर हमला, कहा- रात को पाबंदी लगाने से कैसे रुकेगा कोरोना?

आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि पीएम मोदी की तस्वीर लगे होने से मतदाता प्रभावित होते हैं. सत्ता में बैठे लोग यूपी में यही चाहते हैं कि फायदा उठाया जाए. लिहाजा हम चुनाव आयोग से मांग करते है कि ऐसी कोई छूट चुनाव आयोग किसी भी दल को नहीं दे, जिससे उसे तुरंत फायदा हो. खासकर बीजेपी जैसी पार्टी ऐसे फायदे को उठाने में माहिर है.

"हम समझते है कि चुनाव आयोग भी ऐसी बातों को जानता है और इन सब को रोककर ही यूपी में निष्पक्ष चुनाव करवाया जा सकता है. ऐसे में जरूरी है कि मुफ्त अनाज वितरण के झोले और उज्जवला योजना के गैस सिलिंडर पर से प्रधानमंत्री की तस्वीरें हटाई जाए"-एजाज अहमद, प्रवक्ता, आरजेडी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details