बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोदी कैबिनेट में बिहार के प्रतिनिधित्व पर RJD का तंज, कहा- जनता सब देख रही है - RJD targets modi cabinet

मोदी मंत्रिमंडल में जेडीयू के शामिल नहीं होने और अतिपिछड़ा वर्ग से एक भी सांसद नहीं होने से पर आरजेडी ने बीजेपी पर तंज कसा है.

भाई वीरेंद्र, राजद प्रवक्ता

By

Published : Jun 1, 2019, 1:40 AM IST

Updated : Jun 1, 2019, 3:25 AM IST

पटना: केंद्र में मोदी सरकार की नई कैबिनेट में बिहार से 3 सांसदों को मंत्रिमंडल में जगह मिली है. इस बार रामकृपाल यादव और राधा मोहन सिंह को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पाई. राष्ट्रीय जनता दल ने इसपर कटाक्ष किया है.

'कैबिनेट का विशेषाधिकार सिर्फ प्रधानमंत्री को'
राष्ट्रीय जनता दल ने मोदी की नई कैबिनेट पर कटाक्ष करते हुए कहा बिहार की जनता सब देख रही है. राजद के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा की कैबिनेट में कौन होगा, कौन नहीं यह विशेषाधिकार सिर्फ प्रधानमंत्री का होता है और इस पर ज्यादा कुछ कहना उचित नहीं है. इसपर कुछ भी बयान देना जल्दीबाजी होगी.

भाई वीरेंद्र का बयान

इन सांसदों का कटा मंत्रालय से पत्ता
मोदी कैबिनेट में इस बार जिन सांसदों को मौका मिला है उनमें से एक भी अति पिछड़ा वर्ग से नहीं आते हैं. वहीं, पिछली बार मंत्री रहे पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव और पूर्वी चंपारण सांसद राधामोहन सिंह को नए मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पाई. बिहार में इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर है.

Last Updated : Jun 1, 2019, 3:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details